By  
on  

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर बोले भाईजान ' जब जो होना है...हो कर रहेगा' डैडी सलीम खान ने सारे आउटिंग और प्लान्स कट किए

सलमान खान को हाल ही में दोबारा जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्हें ई-मेल के जरिए डेथ थ्रेट मिल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सलमान ने इसपर कहा है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सूत्र बताते हैं भाईजान इन धमकियों को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहते हैं। लेकिन डैडी सलीम खान ने मुंबई पुलिस से बातचीत के बाद भाईजान के डेली रूटीन में बदलाव के साथ कई कट भी लगा दिए हैं। सलीम खान ने सारे आउटिंग और प्लान्स फिलहाल कट कर दिए हैं। 

सलमान के करीबियों की मानें तो सलमान खान इस धमकी के बाद बहुत डरे हुए नहीं हैं। करीबी सूत्रों के मुताबिक परिवार ज़रूर चिंतित है। सूत्र बताते हैं कि ''सलमान इस धमकी को बेहद ही नॉर्मल तरीके से ले रहे हैं। या शायद माँ -डैडी को परेशान न हो जाएँ उसे देखते हुए शांत से हैं। परिवार से भी कोई भी इस डर को चेहरे पर नहीं आने दे रहा है। सलमान के पापा सलीम खान भी बेहद शांत दिख रहे हैं. लेकिन पूरे परिवार को पता है कि सलीम साब रातों को सो नहीं पा रहे हैं। 

करीबी सूत्रों के मुताबिक, सलमान को लगता है कि ऐसे करने से आप उस धमकी देने वाले को और अटेंशन दे रहे हो। जितना आप डर कर सुरक्षा का घेरा बढ़ाओगे, उतना वो अपने प्लान में सक्सेसफुल होगा। इसके अलावा, सलमान हमेशा खुलकर जीने में विश्वास रखते हैं। वो कहते हैं- जो जब होना होगा, तब होगा। लेकिन फैमिली प्रेशर की वजह से उन्होंने अपने सारे बाहरी प्लान्स कट कर दिए हैं। लेकिन उनकी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान, जो ईद पर रिलीज होनी है, उसके काम के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

वहीँ दूसरी तरफ  धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उन्हें अगले कुछ दिनों तक किसी भी ऑन-ग्राउंड इवेंट में न जाने की सलाह दी गई है। बकौल रिपोर्ट, सलमान मुंबई में नहीं हैं और यह साफ नहीं है कि वह कब लौटेंगे।

Recommended