By  
on  

धमकी के बाद Salman Khan के घर के बाहर मुंबई पुलिस तीन लेयर में बढ़ाई सिक्योरिटी, फैंस के इकट्ठा होने पर भी लगी पाबंदी

सलमान खान को लेकर इन दिनों बॉलीवुड और मुंबई पुलिस दोनों में चिंता है। पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली और अब ईमेल के ज़रिये फिर से उन्हें धमकाया गया है। इन धमकियों को मुंबई पुलिस बिलकुल भी हलके में नहीं लेना चाहती है। मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा रिव्यू करने के बाद सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था काफी टाइट कर दी गई है। ये सुरक्षा अब तीन लेयर की कर दी गयी है। अब सलमान से मिलने आने वाले लोगों को भी कई चेकिंग से होकर गुज़रना होगा। फैंस को भी अब उनके घर के बाहर जमा होने की अनुमति नहीं होगी। खुद सलमान खान को भी फिलहाइ आउटडोर शूटिंगे में कई एहतियात बरतने को कहा गया है। 

सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। मोहित गर्ग की आईडी से भेजे गए मेल में लिखा था, 'गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देखा ही लिया होगा उसने। शायद नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना, फेस टू फेस करना हो तो वो बता देना। अभी टाइम रहते सूचित कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।' इसके बाद बांद्रा पुलिस ने बिश्नोई, बराड़ और गर्ग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) की सिक्योरिटी में दो सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) रैंक के अधिकारी और 8-10 कांस्टेबल चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे। इसके साथ ही सलान खान के फैंस को उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले सलमान खान को मुंबई पुलिस की तरफ से वाई+ कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली थी। हालांकि धमकी मिलने के बाद एक्टर की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive