By  
on  

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद इस मामले को सुलझा दिया है। पुलिस ने ऐश्वर्या के घर की नौकरानी को अरेस्ट किया है। 

पिछले दिनों ऐश्वर्या रजनीकांत ने पुलिस शिकायत में बताया था कि चेन्नई स्थित उनके घर के लॉकर से 3 लाख से ज्यादा की कीमत वाले गहने चोरी हो गए हैं। उनके लॉकर में सोने, हीरे और चांदी की कई बेशकीमती ज्वैलरी शामिल थी। ऐश्वर्या रजनीकांत की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। चेन्नई पुलिस ने इस मामले में कामयाबी हासिल की है और ऐश्वर्या रजनीकांत के घर की 18 साल पुरानी नौकरानी ईश्वरी और कार ड्राइवर वेंकटेश को अरेस्ट कर लिया है। 

पुलिस ने बताया है कि लंबे समय से फिल्म निर्माता के घर में काम करने के वजह से ईश्वरी को लॉकर की चाबी की पूरी जानकारी थी। महीने भर पहले उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही कार ड्राइवर के कहने पर ऐश्वर्या रजनीकांत की नौकरानी ने ये काम किया था। उसने ज्वैलरी का इस्तेमाल घर खरीद करने के लिए किया, ईश्वरी से उसके घर से संबंधित कागजात को भी जब्त कर लिया गया है।  ऐश्वर्या की नौकरानी ईश्वरी ने लगभग 100 तोले सोने के जेवर, 30 ग्राम हीरे के जेवर और चार किलो चांदी के जेवर चुराए थे। ईश्वरी ने चुराई गई चीजों को बेचकर अपने लिए घर खरीद लिया था। 

ईश्वरी पिछले 18 सालों से ऐश्वर्या के घर में बतौर नौकरानी काम कर रही थी और वह घर के हर चीज से अच्छी तरह से वाकिफ थी। यहां तक की उसके पास लॉकर की चाबी भी थी। ईश्वरी ने कई दिनों में एक-एक करके सामान चुराए थे। पुलिस ने नौकरानी के घर से चोरी का सामान जब्त कर लिया है। साथ ही चोरी के सामान को बेचकर खरीदे गए घर के दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए हैं। 

शिकायत दर्ज कराने के दौरान फिल्म मेकर ने अपनी नौकरानी और ड्राइवर पर शक जताया था और उनका शक सही निकला। ऐश्वर्या ने ये भी बताया था कि उनका लॉकर 3 बार शिफ्ट किया गया था। उन्होंने आखिरी बार 2019 में अपनी बहन सौंदर्या की शादी में अपने जेवर पहने थे और अब जब उन्होंने लॉकर खोला था तो सारे गहने गायब थे। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive