By  
on  

मैं नर्वस था, सोच रहा था 'मैं यह कैसे करूंगा?': अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर कई साड़ी बातों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया की कैसे वो दोनों एक दूसरे के करीब आये और फिर डेट करने लगे। आज अनुष्का उनकी पत्नी हैं। विराट बताया कि 2013 में जब उन्हें अनुष्का शर्मा के साथ पहला ऐड शूट करने की जानकारी मिली तब वह 'नर्वस' हो गए थे। उन्होंने कहा, "मैं कांप रहा था, मैंने कहा 'मैं उनके साथ यह कैसे करूंगा?' वह प्रोफेशनल ऐक्ट्रेस हैं।" 2017 में विराट-अनुष्का की शादी हुई थी। 

ये पहली बार है जब विराट कोहली ने अपने और पत्नी अनुष्का के साथ रिश्ते को लेकर खुलकर बातें की है। विराट कोहली अपने ख़ास दोस्त और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट किया था। इस पॉडकास्ट सेशन में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट ने अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ के बारे में बात किया। इस लाइव के वक्त विराट ने अनुष्का से अपनी पहली मुलाकात का एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह बात साल 2013 की हैं जब विराट को जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था। उसी वक्त विराट के मैनेजर उनके पास आए और उन्होंने बताया कि उन्हें अनुष्का शर्मा के साथ शूटिंग करनी हैं यह बात सुनकर विराट काफी ज्यादा नर्वस हो गए थे कि वह ये कैसे करेंगे।

विराट ने आगे बताया कि उन्होंने अनुष्का को देखा तो उन्होंने सबसे पहले उनकी हील्स का मजाक बनाया था। खिलाड़ी ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि वह कितनी लंबी हैं तो मैंने उनकी हील्स देखी और उनसे कहा कि तुम्हें पहनने के लिए इससे ऊंचा कुछ नहीं मिला इसको सुनते ही अनुष्का बोली excuse me, इसको सुनते ही विराट की हालत बुरी होने लगी। उसके बाद विराट ने कहा कि मुझे बाद में पता चला कि वह हम लोगों जैसी ही नॉर्मल हैं। 

विराट ने आगे कहा कि वहीं से हमारी दोस्ती शुरु हुई और हमने एक दूसरे को डेट करना शुरु किया और साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली।विराट कहते हैं, "मुझे याद है कि मैं सेट पर 2013 में एड शूट शुरू होने से पहले बहुत नर्वस था। मैं सोच रहा था कि अनुष्का को हेलो कैसे कहूं? मैं उससे 5 मिनट पहले वहां गया था। 

अनुष्का के रिएक्शन को लेकर विराट कहते हैं, “अनुष्का ने उस वक्त मुझसे कहा कि एक्सक्यूज मी? यह बहुत बुरा था। मैं बहुत घबराया हुआ था। लेकिन फिर शूटिंग शुरू हुई और मुझे लगा कि वह काफी नॉर्मल हैं। हम दोनों एक दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं”

विराट आगे कहते हैं कि ऐसा नहीं था कि हमने तुरंत डेटिंग शुरू कर दी थी। हमने लंबे समय तक बात की। मुझे लगने लगा था कि मैं उसे पहले से ही डेट कर रहा था। हम कुछ महीनों के लिए बाहर रहे थे और मुझे याद है, एक दिन मैंने उसे यह मैसेज भेजा था। इस मैसेज में मैंने लिखा था, “जब मैं सिंगल हुआ करत था, तो मैं यह करता था या वो करता था…” ये सुनकर अनुष्का ने कहा कि 'तुम्हारा क्या मतलब है कि तुम हुआ करते थे?'। मैंने अपने दिमाग में पहले ही तय कर लिया था कि हम डेटिंग कर रहे हैं। यह काफी अजीब था। 

Recommended