By  
on  

नहीं रहे बॉलीवुड के प्रदीप दा, 'परिणीता' डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन, हंसल मेहता ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका लगा है। सैफ अली खान और विद्या बालन स्टारर सुपरहिट मूवी 'परिणीता' के डायरेक्टर प्रदीप सरकार अब इस दुनिया में नहीं रहे। 24 मार्च की सुबह ही फिल्म मेकर हंसल मेहता ने एक ट्वीट के जरिए ये दुखद खबर शेयर की। उन्होंने प्रदीप सरकार की एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ कैप्शन में लिखा- 'प्रदीप सरकार, दादा रेस्ट इन पीस। 

प्रदीप सरकार ने निर्देशक के तौर पर ‘परिणीता’, ‘हेलीकॉप्टर ईला’, ‘लागा चुनरी में दाग: जर्नी ऑफ ए वूमन’, ‘लफंगे परिंदे’, ‘मर्दानी’ जैसी फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। ऐसे में अचानक उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री भी सदमे में है। खबर है कि प्रदीप दा कई दिनों से बीमार चल रहे थे और घर पर ही थे। 

प्रदीप सरकार का 68 की उम्र में निधन हो गया है। 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। कहा जा रहा है कि वो डायलिसिस पर थे और उनके पोटेशियम का स्तर काफी गिर गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें तड़के तीन बजे अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया। आज शाम 4 बजे सांताक्रूज के एक श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा। कुछ दिन पहले फेमस फिल्ममेकर और दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके यूं अचानक चले जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive