By  
on  

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह किया 

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में दरार आ चुकी है। एक्टर की पत्नी ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आलिया ने कहा कि नवाजुद्दीन ने उन्हें और उनके बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया है। आज वो पैसों पैसों के लिए मौहताज हो गयी हैं। ऐक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पूर्व पत्नी आलिया और भाई शमसुद्दीन के खिलाफ ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर मुकदमे में नवाज़ुद्दीन ने कहा है कि दोनों के द्वारा गुमराह करने वाले दावे किए जाने के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने दोनों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है।

नवाज के वकील जस्टिस रियाज छागला की बेंच के सामने मानहानि का केस दर्ज कराया था और दलील दी कि एक्टर के भाई और एक्स-वाइफ दोनों पब्लिकली ऐसा कोई बयान ना दें, जिससे नवाज की इमेज पर कोई दाग लगे। लेकिन इसके साथ ही एक्टर नवाज़ुद्दीन ने एक्स-वाइफ को आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट का ऑफर दिया है। 30 मार्च को इसपर सुनवाई होगी।

अपने मानहानि मुक़दमे में नवाज़ ने 100 करोड़ यानी एक अरब रुपए हर्जाने की मांग की है। कोर्ट में दायर याचिका में नवाज ने दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को वापस लिया जाए और उनसे लिखित तौर पर माफी भी मांगी जाए। एडवोकेट सुनील कुमार ने नवाज की तरफ से याचिका दायर की है और अब इसकी सुनवाई 30 मार्च को होगी। वहीं इस मामले पर अभी तक आलिया और शम्सुद्दीन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दायर याचिका में कहा कि अपने छोटे बेरोजगार भाई को साल 2008 में अपने मैनेजर के तौर पर रखा था। वह उनके लिए सभी अकाउंट के काम देखा करते थे। उन्होंने शम्सुद्दीन को इनकम टैक्स रिटर्न, ऑडिटिंग, जीएसटी फाइलिंग जैसे सभी काम देखने को कहा और और खुद फिल्मों पर फोकस करने लगे। एक्टर ने अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम, साइन की हुई चेकबुक, बैंक पासवर्ड, ईमेल एड्रेस सब कुछ अपने भाई को सौंप दिया था। मगर छोटे भाई ने उनसे बेईमानी की।

नवाज ने ये भी कहा कि शम्सुद्दीन ने उनके पैसों के साथ कई बार हेराफेरी की। शम्सुद्दीन ने उन्हें कहा कि वो नवाज के नाम पर प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं, लेकिन असल में उन्होंने वो प्रॉपर्टी खुद के नाम पर खरीदी थी। ऐसे ही छोटे भाई ने यारी रोड पर एक फ्लैट, एक सेमी कॉर्मशियल प्रोपर्टी, दुबई में एक प्रॉपर्टी तो एक बुढ़ना के शाहपुर में फार्महाउस खरीद लिए। प्रोपर्टी के अलावा उन्होंने 14 महंगी गाड़ियां भी हेरफेर से ली।

नवाज ने आरोप लगाया है कि आलिया पहले से शादीशुदा थीं, लेकिन उनके सामने एक अविवाहित मुसलमान होने का नाटक किया। जब उन्हें सच पता चला, तो वह दंग रह गए। नवाज का आरोप है कि उन्होंने आलिया को बच्चों के लिए करीब 10 लाख रुपये और एक प्रोडक्शन हाउस खोलने के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए थे। उनका आरोप है कि आलिया ने ये सारे पैसे अपने ऐश-ओ-आराम में उड़ा दिए।

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive