By  
on  

'पठान' के सक्सेस के बाद शाहरुख खान ने खरीदी लग्जरी कार रोल्स रॉयस, बॉलीवुड में सबसे बड़ा है गाड़ियों का कलेक्शन

बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार जिन्हें किंग खान कहें बादशाह कहें या रोमांस का नायक शाहरुख़ खान ने एक बार फिर साबित किया है आज भी उनके बराबर इंडस्ट्री में कोई भी नहीं है। वो सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं दिलों पर राज करते हैं। उनके लिए फैंस के बीच अपना दीवानापन है। और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर साबित भी किया है। आलम ये है कि 'पठान' शाहरुख के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। 4 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म 'पठान' (Pathaan) के जरिए बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की वापसी धमाकेदार साबित हुई है।  ऐसे में 'पठान' की सफलता के बीच शाहरुख खान से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। किंग खान ने अपने गाड़ियों के कलेक्शन में एक और बड़ी और महंगी कार शामिल कर ली है। 

किंग खान ने नई रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज कार खरीदी है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। शाहरुख की नई कार सफेद रंग में है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहो है। ख़बरों के मुताबिक कार फिलहाल भारत की सबसे महंगी एसयूवी है। गाड़ी की शोरूम की कीमत अनुमानित रूप से 8.20 करोड़ रुपये है वहीं गाड़ी की ऑन रोड कीमत 10 करोड़ रुपये से भी अधिक है। ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख की ‘555’ नंबर प्लेट वाली सफेद लग्जरी कार को मन्नत से बाहर जाते हुए देखा जा सकता है। यह नंबर शाहरुख खान का लकी नंबर है इसलिए इसमें कोई शक नहीं कि ये गाड़ी किंग खान की ही है।

किंग खान के पास महँगी गाड़ियों का काफिला 

शाहरुख के पास रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप भी है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है। अभिनेता के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल GT है, इसकी कीमत 3-4 करोड़ रुपये की बीच है। इसके अलावा शाहरुख के पास ऑडी A6 (65 लाख रुपये), BMW i8 (2.6 करोड़ रुपये), मित्सुबिशी पजेरो (30-35 लाख रुपये), बुगाटी वेरॉन (12.54 करोड़ रुपये) और BMW 6-सीरीज (1.30 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां हैं। इसके अलावा शाहरुख के पास 4 करोड़ रुपये कीमत की एक वैनिटी वैन भी है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive