बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शादी के बंधन में बंधे चार साल पूरे हो गये हैं। दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता भी बन चुके हैं। प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं और उन्होंने अपनी ढेरों फॉलोअर्स को यह सलाह दी थी कि उन्हें पैसे बचाकर अपने अंडे फ्रीज करवा लेने चाहिए, ताकि वो जब तक मर्जी काम कर सकें। इसके साथ प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि कैसे उन्होंने माँ मधु चोपड़ा के कहने पर उम्र के तीसरे दशक में अपने एग्स फ्रीज़ कराए थे। उन्होंने कहा, "बेहद आज़ाद महसूस किया...बेफ्रिक होकर सपने पूरे कर सकती थी।" प्रियंका ने कहा, "35 साल के बाद गर्भधारण मुश्किल होता है...आपकी उम्र बढ़ती है लेकिन एग्स उसी स्थिति में रहते हैं जैसे फ्रीज़ करवाए गए थे।"
प्रियंका चोपड़ा ने डैक्स शेफर्ड के साथ बातचीत में बताया, "मुझे इतनी आजादी महसूस हुई, मैंने 30 की उम्र में यह काम कर दिया था और अपनी महात्वाकांक्षांएं पूरी करने के लिए आगे बढ़ती रही, मैं चीजें पाना चाहती थी और करियर में एक खास मुकाम तक पहुंचना चाहती थी। साथ ही मैं उस इंसान से नहीं मिली थी जिसके साथ मैं बच्चे करना चाहती। तो मेरे उस कदम में वह एंग्जाइटी और मेरी मां की सलाह निहित थी कि 'बस कर डालो'।'
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी यंग दोस्तों को बताया कि बायोलॉजिकल क्लॉक सच में होती है। उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि 35 की उम्र के बाद मां बनना बहुत मुश्किल हो जाता है, खास तौर पर उन महिलाओं के लिए जो जीवन भर काम करती रही हैं। उन्होंने महिलाओं को पैसे बचाने और अपने एग्स फ्रीज करने की सलाह दी ताकि वो बायोलॉजिकल क्लॉक पर काबू पा सकें। वो जब तक चाहें काम कर सकती हैं, और फ्रीज किए जाने के बाद उनके एग्स हमेशा उसी उम्र के रहेंगे।