By  
on  

बच्चों की कस्टडी को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में बंद कमरे में आज होगी सुनवाई, नवाजुद्दीन या आलिया किसे मिलेगी बच्चों की कस्टडी?

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल चल रही है। दोनों पति पत्नी ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।  ऐक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पूर्व पत्नी आलिया और भाई शमसुद्दीन के खिलाफ ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इसी मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट की तरफ से दोनों को 3 अप्रैल तक का समय दिया था, इन्हें कोर्ट में हाजिर होना होगा। इसके साथ ही नवाज के भाई शमशुद्दीन सिद्दीकी को भी हाजिर होने के आदेश दिए गए हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पूर्व पत्नी आलिया उर्फ ​​अंजना पांडे को अपने बच्चों की खातिर समझौता करने की संभावना तलाशने के लिए तलब किया है। अदालत ने दोनों को तीन अप्रैल 2023 को शाम साढ़े चार बजे अपने चैंबर में मौजूद रहने का निर्देश दिया। पीठ ने सिद्दीकी के वकील के एक बयान के जवाब में कहा , ' हमें बच्चों की भी चिंता है। ' जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस शर्मिला देशमुख की पीठ ने सिद्दीकी द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में आदेश पारित किया, जिसमें 7 और 12 वर्ष की आयु के अपने बच्चों की पूर्ण कस्टडी की मांग की गई थी। नवाज़ ने मानहानि और उत्पीड़न के आरोप में उनके भाई शमसुद्दीन और उनकी पूर्व पत्नी अंजना पांडे के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के हर्जाने के लिए मुकदमा भी दायर किया है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पूर्व पत्नी आलिया को सेटलमेंट लेटर भेजा था, लेकिन इसके बाद भी मामला सुलझ नहीं पाया । रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लेटर में अभिनेता ने एक शर्त रखी थी, जिसमें उनका कहना था कि अगर उन्हें अपने बच्चों से मिलने दिया जाएगा तो वह आलिया के खिलाफ दायर बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका वापस ले लेंगे । लेकिन, आलिया के वकील का कहना था कि नवाज खुद अपने बच्चों से नहीं मिलना चाहते, क्योंकि उन्हें अपने बच्चों से मिलने से किसी ने नहीं रोका है ।

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive