By  
on  

Priyanka Chopra ने बॉलीवुड में परेशान किए जाने की बात का खुलासा करने में क्यों हुई देरी, एक्ट्रेस ने बताया अब मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता 

बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अक्सर ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि यहां नेपोटिज्म का जबरदस्त बोलबाला है। कई बार अलग एक्टर ने इसे उठाकर इस बहस को उठाया है। काफी पहले ही प्रियंका चोपड़ा इस बारे में बात कर चुकी थीं कि कैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स के हालात कितने खराब होते हैं। प्रियंका चोपड़ा आज भले ही ग्लोबल स्टार हों लेकिन एक दौर में उन्हें अपने करियर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हाल ही में अपनी लाइफ, करियर और बॉलीवुड में साइड लाइन किए जाने पर एक पॉडकास्ट में खुलकर अपनी बात रखी थी। इस खुलासे के बाद बी टाउन की गैंग एक बार फिर विवादों में आ गई थी । 

अब जब एक्ट्रेस भारत में हैं तो उनसे इसी को लेकर सवाल पुछा गया। जिसपर एक्ट्रेस  ने खुले तौर पर बॉलीवुड द्वारा कॉर्नर किए जाने और हॉलीवुड में काम की तलाशने करने के बारे में बात की। अपनी अपकमिंग सीरीज सिटाडेल के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने इस मुद्दे पर बोलना क्यों चुना। 

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि, अब इसके बारे में बात करने के बारे में क्यों बात की थी “जब मैं पॉडकास्ट पर थी, तो मुझसे मेरे जर्नी के बारे में पूछा गया था । मैंने उस बारे में बात की थी जब मैं छोटी थी, जब मैं 10 या 15, 22, 30 या 40 साल की थी। मैं अपनी जर्नी की सच्चाई के बारे में बात कर रही थी । अब, मैं अपनी लाइफ के उस स्टेप के बारे में बात करने के लिए कॉन्फीडेंट थी। मुझे लगता है कि अब मैं जहां हूं, वहां पर मुझे इस बारे में बात करना ठीक लगा। मुझे लगता है कि मेरे साथ जो हुआ, वो बहुत उथल-पुथल वाली सिचुएशन थी,  हालांकि मैंने उन्हें माफ़ कर दिया। मैं बहुत पहले आगे बढ़ गई, फिर मैंने इसके साथ खुद को मोल्ड कर लिया ।

डैक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट पर एक इंटरव्यु में प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उसने कहा, “मुझे बॉलीवुड में एक किनारे में धकेला जा रहा था। इंडस्ट्री के लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे, मैंने लोगों के साथ इसे शेयर भी किया था, हालांकि मैं उस पॉलिटिक्स गेम में बेहतर नहीं थी। आखिरकार थक हार कर मैंने खुद से कहा कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है। आखिरकार मैं ने अमेरिका का रास्ता  चुन लिया ।

इससे पहले भी प्रियंका ने 2006 में सिमी ग्रेवाल को इंटरव्यू दिया था और अपने संघर्ष को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि पहले दो साल उनके लिए बेहद कठिन थे क्योंकि उन्हें अंदाजा नहीं था कि उन्हें किस पर भरोसा करना चाहिए और कौन सी फिल्में करनी चाहिए। प्रियंका ने इसके चलते एक दौर में इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था। हालांकि कुछ समय बाद उन्हें फिल्म अंदाज मिली जिसके बाद उनके लिए चीजें आसान होती चली गईं। साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार और लारा दत्ता के साथ काम किया था। 

प्रियंका ने कहा कि मुझे काफी रिजेक्शन झेलने पड़े थे। मैं 18 साल की थी और मेरे साथ कोई काम नहीं करना चाहता था। सिमी ने उनसे पूछा था कि जिन लोगों ने आपको रिजेक्ट किया, वे जब आपके सफल होने पर वापस आए तो आपका क्या रिएक्शन था? 

Recommended

PeepingMoon Exclusive