बॉलीवुड में स्टारकिड्स का डेब्यू कोई नई बात नहीं है.2018 में भी सिल्वर स्क्रीन पर ऐसे कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे जो कि स्टार्स के बेटा-बेटी हैं.आइए आपको बताते हैं आखिर किस फिल्म में दिखेंगे ये नए सितारे...
सारा अली खान:सैफ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू कर रही हैं.इसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे.यह फिल्म दिसंबर में रिलीज़ हो सकती है.
जाह्नवी कपूर:श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी इस साल फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.यह फिल्म सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है जिसे करण जौहर बना रहे हैं.इस फिल्म में जाह्नवी के हीरो ईशान खट्टर होंगे जो कि शाहिद कपूर के सौतेले भाई और एक्ट्रेस नीलिमा अजीम के बेटे हैं.
करण देओल: सनी देओल के बड़े बेटे करण होम प्रोडक्शन बैनर विजेयता फिल्म की मूवी पल पल दिल के पास से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगे.करण इससे पहले ‘यमला पगला दीवाना-2’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं.उनकी डेब्यू फिल्म को खुद सनी देओल बना रहे हैं.
अहान शेट्टी:सुनील शेट्टी के बेटे अहान को डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला जल्द ही अपने बैनर की फिल्म से लॉन्च करेंगे. इस फिल्म की अधिकारिक पुष्टि जल्द ही होने वाला है और साल के अंत तक इसे रिलीज़ किया जा सकता है.
अनमोल ठाकरिया:एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन के बेटे अनमोल को संजय लीला भंसाली इस साल लॉन्च कर सकते हैं.पद्मावत के विवाद के चलते वह अनमोल को लेकर बनने वाली फिल्म की अधिकारिक घोषणा नहीं कर पाए लेकिन जल्द ही ऐसा कर दिया जाएगा.लंदन में दो साल की पढ़ाई करके इंडिया लौटे अनमोल ने अनुपम खेर के ‘एक्टर प्रीपेयर्स स्कूल’ से एक्टिंग सीखी है.
अभिमन्यु दासानी:मैंने प्यार किया से फेमस हुईं भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु भी बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार हैं.उनकी पहली फिल्म का नाम मर्द को दर्द नहीं होता है.यह एक एक्शन मूवी होगी जिसके लिए अभिमन्यु जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.अभिमन्यु ने न्यूयॉर्क स्थित ‘ली स्ट्रासबर्गथिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट’ से एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली हुई है.