पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म निर्माताओं ने इस बात को अब तक छुपा कर रखा था. लेकिन हाल ही में यह बात जगजाहिर हो चुकी है. रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात को कंफर्म किया है कि यह फिल्म आईमैक्स 3डी में रिलीज होगी। उन्होंने अपने पर्सनल पोस्टर पर इस बात का ऐलान किया है.
'जैसा कि सभी जानते हैं पद्मावत संजय लीला भंसाली के मास्टरपीस के रूप में लोगों के सामने आई है, इसीलिए हम यह आशा करते हैं कि यह फिल्म लोगों को पसंद आएगी. हमें गवर्नमेंट और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन और फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से काफी सपोर्ट मिला है.' यह बात हाल ही में सीईओ सुधांशु वत्स ने कही है. वहीं वाया कॉम मोशन पिक्चर के सीओओ अजीत अंधारे ने कहा 'पद्मावती एक बड़ी फिल्म है जिससे लोग बड़ी स्क्रीन पर देखना पसंद करेंगे। यह फिल्म बड़े तौर पर रिलीज की जा रही है, जो सबसे ज्यादा स्क्रीन, सबसे ज्यादा भाषाएं और 2डी 3डी और आईमैक्स 3डी में रिलीज होगी। संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई इस फिल्म को देखने के बाद आप यह महसूस कर सकेंगे और यह फिल्म पूरी दुनिया में 25 जनवरी को रिलीज होगी।'
https://twitter.com/RanveerOfficial/status/952518305167826951
वही संजय लीला भंसाली का कहना है कि पद्मावत का रिलीज होना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है. इस कहानी पर मैं कई दिनों से काम कर रहा था, जो राजपूत राजाओं की कहानी आपको बताता है. मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इस फिल्म का शुरुआत से ही सपोर्ट किया है.'
https://twitter.com/shahidkapoor/status/952518691454939136
बता दें कि यह फिल्म अक्षय कुमार की पैडमैन के साथ रिलीज की जाएगी।