रविवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हरा दिया है। कोलकाता की जीत के हीरो रिंकू सिंह रहे जिन्होंने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए। 25 साल के रिंकू सिंह ने यश दयाल की गेंद पर ये पांचों छक्के जड़े। मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 29 रनों की आवश्यकता थी। यश दयाल के उस ओवर में पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दिया। इसके बाद जीत के लिए पांच गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी। फिर बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू ने मैच में छक्कों का ऐसा पंच जड़ा कि गुजरात की टीम देखते रह गई। रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें छह छक्का और एक चौका शामिल रहा। पहली बार आईपीएल के आखिरी ओवर में इतने रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया गया।
अपनी टीम कि इस जीत से खुद शाहरुख़ खान भी पहले नहीं समां रहे हैं। उन्होंने तो अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' (Pathaan) में भी रिंकू को जगह दी है।
JHOOME JO RINKUUUUU !!! My baby @rinkusingh235 And @NitishRana_27 & @venkateshiyer you beauties!!! And remember Believe that’s all. Congratulations @KKRiders and @VenkyMysore take care of your heart sir! pic.twitter.com/XBVq85FD09
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 9, 2023
इस जीत के बाद शाहरुख़ खान ने रिंकू के लिए एक ट्वीट किया है। रिंकू की इस ताबड़तोड़ पारी के बाद शाहरूख खान ने एक ट्वीट कर पठान के स्टाइल में रिंकू सिंह का एक पोस्ट शेयर किया। ट्वीट में रिंकू तारीफ करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “झूमे जो रिंकू!!!” शाहरुख खान का ये ट्वीट रिंकू सिंह के लिए रिटर्न गिफ्ट की तरह होगा।
शाहरूख खान ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “मेरे बच्चे रिंकू, नितिश राणा और वेंकटेश अय्यर यू ब्यूटीज़!!! और याद रखें कि विश्वास है कि यह सब है।” इस मैच में केकेआर के बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों में 83 रनों की धुंआधार पारी खेली। उनकी इस पारी में 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 207 से ज़्यादा का रहा। इसके अलावा कप्तान नितीश राणा ने 29 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 45 रन बनाए।