By  
on  

Salman Khan Death Threat : सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस कण्ट्रोल रूम में कॉल कर कहा- '30 तारीख को मारूंगा'

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रोमोशन में व्यस्त है। लेकिन इस बीच भाईजान और उनके फैंस दोनों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाले कॉलर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सलमान को मारने की धमकी दी है। जिसके बाद से ही मुंबई पुलिस जांच में जुट गयी है। सलमान को धमकी देने वाले शख्स ने मुंबई पुलिस को अपनी पहचान भी बताई है। उसने बताया है की उसका नाम रॉकी भाई है और कहा की वो जोधपुर का गौरक्षक है। 

मुंबई पुलिस सूत्रों की मानें तो ये कॉल तब आया जब सलामन अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में व्यस्त थे। कॉलर ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरा कॉल मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सोमवार की रात 9 बजे किया था। फिलहाल मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस को शक है कि चूँकि कल सलमान पूरे दिन टीवी पर दिखाई दे रहे थे इसी से उत्सुक होकर किसी ने कॉल किया हो। फिलहाल इस कॉल को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच कि जा रही। 

इससे पहले एक न्यूज़ चैनल को जेल से दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि माफी मांगो। लॉरेंस ने सलमान खान को साफ-साफ धमकी दी थी। वहीं इसके बाद एक्टर की टीम को धमकी भरा ईमेल भी मिला था। जिसमें लिखा था कि गैंगस्टर गोल्डी बराड सलमान खान से बात करना चाहता है। वैसे ये पहली बार नही है जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली हो इससे पहले भी कई बार उन्हें ऐसी डेथ थ्रेट मिल चुकी हैं। 

सलमान खान को कब-कब मिली जान से मारने की धमकियां

  • सलमान खान को 1998 के काला हिरण मामले में बिश्नोई गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. दरअसल बिश्नोई समाज काला हिरण को पवित्र जानवर मानते हैं. साल 2018 में पुलिस ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को दबोचा था और एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था.
  • साल 2019 में भी हरियाणा के गैंगस्टर और बिश्नोई के खास संपत नेहरा ने मुंबई में सलमान खान के घर की रेकी की थी. हालांकि उस समय हथियारों की रेंज कम होने से बिश्नोई ने एक्टर पर हमला नहीं किया था. नेहरा की गिरफ्तारी के समय वह बड़े हथियारों के लिए हरियाणा आया था.
  • साल 2020 में भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर्स ने एक्टर के घर और फॉर्म हाउस की रेकी की थी. इस दौरान शार्प शूटर्स ने मुंबई में कमरा किराये पर लेकर सलमान के सुरक्षा गार्ड से दोस्ती भी कर ली थी.
  • हालांकि बिश्नोई गैंग अपने नापाक मंसूबो में सफल नहीं हो पाया था और पुलिस ने शार्प शूटर राहुल सांगा को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में उसने कबूला था कि लॉरेंस के कहने पर उनसे जनवरी 2020 में सलमान खान के घर की रेकी की थी.
  • 5 जून 2022 को सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक करने के दौरान धमकी भरा लेटर मिला था जिसमे एक्टर का हाल सिद्धू मूसे वाला जैसा करने की बात लिखी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
  • इस धमकी के बाद सलमान खान को गन लाइसेंस दिया गया था और उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी और एक्टर को वाई प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा भी दी गई थी.  

Recommended

PeepingMoon Exclusive