By  
on  

 प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद अब आलिया भट्ट रख रही हॉलीवुड में कदम, मेट गाला में बिखेरेंगी जलवा 

मेट गाला दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट कम फंडरेजर्स में से एक है। साल 1948 में मेट गाला की शुरूआत हुई थी। मेट गाला एक हाई प्रोफाइल इवेंट हैं, जिसे हर साल मई के पहले हफ्ते में ऑर्गनाइज किया जाता है और इस साल भी इसे 1 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में ऑर्गनाइज किया जाएगा। हर साल मेट गाला की अलग-अलग थीम रखी जाती हैं और इस साल भी इसकी थीम कुछ हटके ही रखी गई है जो है 'कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी'। मेट गाला की खास बात यह है कि यहां सेलेब्रिटिज के कॉस्ट्यूम सभी इवेंट से हटकर होते है और यह इवेंट दुनिया भर के सेलेब्रिटिज के लिए बहुत खास होता हैं। 

अभी तक बॉलीवुड से प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ही मेट गाला में नजर आई हैं, जहां उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी है। प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने इस इवेट में साल 2017 में साथ ही डेब्यू किया था और उनके लुक्स से फैंस काफी इम्प्रेस हुए थे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt)

हाल ही में एक खबर सामने आई है कि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस साल अपनी अपकमिंग फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में कदम रखने वाली है और साथ ही मेट गाला में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। 

आलिया 1 मई को होने वाले सबसे बड़े फैशन इवेंट में से एक मेट गाला के रेड कार्पेट पर वॉक करेंगी। इस इवेंट में आलिया नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर 'प्रबल गुरुंग' की डिजाइन की गई ड्रेस पहनेंगी।

Recommended

PeepingMoon Exclusive