By  
on  

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जायेंगी ये भारतीय फिल्म, अनुराग कश्यप की केनेडी को फेस्टिवल के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में चुनी गई 

2023 कान्स फिल्म फेस्टिवल की आधिकारिक लाइन-अप का गुरुवार को अनावरण किया गया और केवल एक भारतीय फिल्म ने इस सूची में जगह बनाई है। अनुराग कश्यप की केनेडी को फेस्टिवल के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन के हिस्से के रूप में चुना गया है। यह फेस्टिवल 16-27 मई तक चलेगा। कान्स फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने फेस्टिवल के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में अनुराग कश्यप कैनेडी के चयन की घोषणा की। 

कान के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 'केनेडी' को लेकर ये गुडन्यूज शेयर की गई है। बताया गया कि Anurag Kashyap की फिल्म 'केनेडी' को मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन के लिए चुना गया है। वैसे 'केनेडी' के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है लेकिन इसमें राहुल भट्ट और सनी लियोनी मुख्य भूमिका में हैं। केनेडी' को सिर्फ स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। ये फिल्म कॉम्पिटिशन से बाहर है। लेकिन बड़ी बात ये है कि 'केनेडी' इस साल कान में इस कैटगरी में दिखाई जाने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म। 

राहुल भट्ट और अनुराग कश्यप 'केनेडी' से पहले 'अग्ली' में साथ काम कर चुके हैं, जिसकी साल 2013 में कान फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग हुई थी। वैसे राहुल और कश्यप की जोड़ी ने साल 2022 की फिल्म 'दोबारा' में भी साथ काम किया था।
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive