By  
on  

माधुरी दीक्षित ने एप्पल के सीईओ टिम कुक को मुंबई में खिलाया वड़ा पाव, टिम ने कहा- अद्भुत स्वादिष्ट था

भारत का पहला एप्पल स्टोर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है। स्टोर का उद्घाटन एप्पल के CEO टिम कुक ने किया। इसके बाद 20 अप्रैल यानी गुरुवार को दिल्ली में भारत के दूसरे एप्पल स्टोर को खोला जाएगा। इस उद्घाटन से पहले एप्पल ने एक बयान में कहा कि एप्पल भारत में 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। भारत आये टीम कूक इस बीच मुंबई में कई मेहमानों से भी मिले। लेकिन उनकी सबसे खास मुलाक़ात रही बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित से। 

माधुरी दीक्षित ने एप्पल के सीईओ टिम कुक को मुंबई में वड़ा पाव खिलाया है। उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर लिखा, "मुंबई में टिम कुक के स्वागत के लिए इससे बेहतर क्या हो सकता है।" तस्वीर को रीट्वीट करते हुए टिम ने लिखा, "मेरा पहला वड़ा पाव खिलाने के लिए माधुरी आपका शुक्रिया, यह स्वादिष्ट था।"

माधुरी ने अपने सोशल मीडिया पर टिम के साथ एक फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- इससे बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता कि मुंबई में आपका वड़ा पाव से स्वागत हो। दोनों स्माइल करते हुए वड़ा पाव का मजा ले रहे हैं। वहीं माधुरी द्वारा शेयर की गई फोटो को टिम ने भी अपने अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने फोटो पर रिएक्ट करते हुए लिखा- शुक्रिया माधुरी दीक्षिता मुझसे मेरा पहला वड़ा पाव इंट्रोड्यूस करने के लिए, बहुत डिलीशियस था। सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है। फैंस माधुरी की जमकर तारीफ कर रहे है। 

मुंबई में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर आज यानी 18 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे ओपन होगा। इस मौके पर कंपनी के सीईओ मौजूद रहेंगे। सोमवार ( 17 अप्रैल) को एप्पल सीईओ टिम कुक आ चुके है। एप्पल के सीईओ टिम कुक सबसे पहले मुकेश अंबानी के घर पहुंचे। यहां पर उन्होंने कई बिजनेसमैन के साथ मुलाकात की। उनके साथ मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और ईशा अंबानी भी नजर आए।
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive