By  
on  

जन्मदिन पर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक 800 का फर्स्ट लुक रिलीज, श्रीलंकन जादूगर के संघर्ष की है कहानी 

श्रीलंकन क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक 800 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। ट्रेन मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित '800' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। मुरली के नाम से जाने जाने वाले मुथैया मुरलीधरन सोमवार को को 51 साल के हो रहे हैं।

ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर उन पर बनी बायोपिक का पहला पोस्टर उनके प्रशंसकों के लिए दोहरी खुशी का मौका लेकर आया है। मुरली पर बन रही फिल्म का नाम '800' है जो उनके टेस्ट मैच विकेटों की संख्या भी है। इस फिल्म में मधुर मित्तल ने मुथैया मुरलीधरन का किरदार निभाया है, और महिमा नांबियार मधिमलार के किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन एम.एस. श्रीपति ने किया है।

फिल्म 800 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे श्रीलंका, चेन्नई, कोचीन, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शूट किया गया है। फिल्म 800 तमिल, तेलुगू, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज होगी। यह फिल्म विवेक रंगाचारी द्वारा सह-निर्मित है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Madhurr Mittal (@mad.mittal)

श्रीलंका के करिश्माई गेंदबाज मुरलीधरन का ताल्लुक भारत के तमिलनाडु राज्य से रहा है। उनके पूर्वज भारतीय थे जिन्हें अंग्रेजों ने श्रीलंका में चाय के बागानों में मजदूरी के लिए भेज दिया था। निर्देशक श्रीपति बताते हैं, "फिल्म '800' महज़ मुरली के क्रिकेट करियर की दास्तां को ही बयां नहीं करती बल्कि यह फिल्म इंसानी हौसले और उसके जज्बे को भी बखूबी बयां करती है। फिल्म बताती है कि किस तरह एक आम इंसान अपने दृढ़निश्चय, मेहनत और लगन से सभी बाधाओं को पार कर दुनिया का नंबर वन गेंदबाज बना। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive