सिंगर, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर पामेला चोपड़ा का गुरुवार को सुबह निधन हो गया। पामेला यश चोपड़ा की पत्नी और यश राज स्टूडियो के मालिक आदित्य चोपड़ा की मां थीं। पामेला चोपड़ा के अंतिम संस्कार में शाहरुख खान, आमिर खान से लेकर दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, करण जौहर, श्रद्धा कपूर समेत कई बॉलीवुड के सितारे नजर आए। दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। पामेला चोपड़ा के निधन से हर किसी की आंखें नम है। पामेला के निधन की खबर आने के बाद हर किसी स्टार ने उन्हें याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि पामेला चोपड़ा आदित्य और उदित चोपड़ा की मां और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की सास थी। ये खबर से हर कोई शॉक्ड में है। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर पामेला के निधन की जानकारी दी है। पामेला चोपड़ा के निधन पर सोशल मीडिया पर हर कोई ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। पामेला के निधन के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने यश चोपड़ा के घर में शिरकत ली और पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि दी।
उनके निधन पर आधिकारिक बयान जारी किया गया, 'भारी मन से, चोपड़ा परिवार सूचित करना चाहता है कि 74 वर्षीय पामेला चोपड़ा का आज सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में सुबह 11 बजे हुआ. हम आपकी प्रार्थनाओं के लिए आभारी हैं और परिवार दुख के इस गहरे क्षण में निजता का अनुरोध करना चाहता है।'
शाहरुख खान का यश चोपड़ा से एक अलग ही बॉन्ड था। यश चोपड़ा के साथ-साथ किंग खान पामेला चोपड़ा के भी काफी क्लोज थे। ऐसे में शाहरुख खान बेटे आर्यन खान के साथ पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने के लिए यश चोपड़ा के घर पहुंचे थे। आमिर खान यहां अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे। वहीं शिल्पा शेट्टी भी आदित्य चोपड़ा के घर नजर आईं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशन भी पैम आंटी के अंतिम दर्शनों के लिए यहां पहुंचे थे। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी आदित्य चोपड़ा के घर पामेला चोपड़ा के अंतिम दर्शनोंं के लिए पहुंचे। आदित्य चोपड़ा के बेहद करीबी दोस्त करण जौहर भी इस मौके पर उनके घर के भीतर ही नजर आए। अमिताभ बच्चन यहां अपने बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या के साथ पहुंचे। वहीं शबाना आजमी भी आदित्य चोपड़ा के घर नजर आई।