By  
on  

'कालाकांडी' और 'मुक्‍काबाज' को '1921' ने पछाड़ा

बीते शुक्रवार को 3 फ‍िल्‍में एकसाथ रिलीज हुई. जिसमें विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्‍म 1921 ने दो बड़े बजट की फिल्‍मों को पीछे छोड़ बॉक्‍स ऑफिस पर पैर जमा लिए हैं. फिल्‍म की कमाई की अगर बात की जाए तो भारतीय बाजार में इस फ‍िल्‍म ने 3 दिन में 6.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फ‍िल्‍म की कहानी की अगर बात की जाए तो यह कहानी एक पियानो आर्ट‍िस्‍ट की है. जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है कि फिल्म 1921 की कहानी है. मिस्टर
वाडिया आयुष को अपने ब्रिटेन स्थित घर का केयरटेकर बना कर भेजते हैं. वहां आकर आयुष के साथ उस मकान में कुछ अजीब घटनाएं होती हैं.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/952820573326880768

दो बड़े बैनर की फ‍िल्‍मों को पीछे जरीन खान और करण कुंद्रा स्‍टारर फ‍िल्‍म 1921 ने ठीक ठाक कमाई कर ली है. इस फ‍िल्‍म को अच्‍छा रिव्‍यू नहीं मिला था.

वहीं अनुराग कश्‍यप की फ‍िल्‍म 'मुक्‍काबाज' ने 3 दि‍न में 4.04 करोड़ रुपये की कमाई की. अनुराग कश्यप ने खेल और राजनीति के इर्दगिर्द 'मु्क्काबाज' बनाई फ‍िल्‍म ने शुक्रवार को 82 लाख, शनि‍वार 1.51 करोड़, रवि‍वार 1.71 करोड़, कुल 4.04 करोड़ रुपये की कमाई की है.

फ‍िल्‍म 'कालाकांडी' ने शुक्रवार को 82 लाख, शनि‍वार 1.51 करोड़, रव‍िवार 1.40 करोड़, कुल 3.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अक्षत वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा दीपक डोबरियाल, विजय राज, कुणाल रॉय कपूर और अक्षत ऑबेरॉय हैं. फिल्म को सीनेस्तान फिल्म कंपनी और फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूज किया है. फिल्म में सैफ एक ऐसे व्यक्ति का किरदार अदा कर रहे हैं जिसे पता चलता है कि उसे पेट का कैंसर है. इसके चलते डॉक्टर उसे कहते हैं कि वह लाइफ को भरपूर ज‍ि‍ए.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/952793727197593600

Recommended

PeepingMoon Exclusive