By  
on  

Chrisann Pereira case: ड्रग तस्करी मामले में 'Sadak 2' की एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को फ़साने वाला गिरफ्तार, UAE की जेल से हुई रिहा 

कथित ड्रग्स तस्करी मामले में संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह की जेल में बंद अभिनेत्री क्रिसन परेरा को जेल से रिहा कर दिया गया है। परेरा पर एक ट्रॉफी में ड्रग्स छुपाकर लाने का आरोप लगा था। हालांकि, बाद में उनके ऊपर लगे आरोप झूठे पाए गए। इस बीच मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस को फ़साने वाले आरोपी ऐंथनी पॉल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ मामले की तफ्तीश कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच की तीन ने उसके साथी को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग से गिरफ्तार किया है। एंथनी के साथी की पहचान राजेश बभोटे उर्फ ​​रवि के रूप में हुई है। आरोप है कि रवि ने ही कथित तौर पर अभिनेत्री के साथ एक ट्रॉफी में छिपाकर ड्रग्स शारजाह भेजा था। 

मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारीयों के मुताबिक, आपसी रंजिश के चलते आरोपी एंथनी ने एक अन्य आरोपी राजेश बोबाटे (रवि) के साथ मिलकर क्रिसन परेरा को एक इंटरनेशनल वेब सीरीज के ऑडिशन के नाम पर शारजाह भेजा और उसे ड्रग्स से लैस ट्रॉफी दी। इसके बाद अभिनेत्री को शारजाह में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद दोनों आरोपियों कोर्ट में पेश किया गया था। दूसरी तरफ ड्रग्स तस्करी के एक मामले में शारजाह जेल में बंद अभिनेत्री क्रिसन परेरा को जेल से रिहा कर दिया गया है, उनके भाई केविन परेरा ने इस बाबत पुष्टि की है।

क्या है मामला ?

मुंबई पुलिस के मुताबिक क्रिसन को हॉलीवुड वेब सीरीज में किरदार दिलाने के नाम पर ठगा गया। शिकायत के मुताबिक आरोपी बोभते ने खुद को वेब सीरीज ‘फाइनेंसर’ बताया और प्रमिला से कहा कि वह भारत तथा संयुक्त अरब अमीरात के बीच एक ‘प्रोजेक्ट’ पर काम कर रहा है। क्रिसन हिंदी वेब सीरीज, फिल्मों तथा नाटकों में काम कर चुकी हैं।

क्रिसन को दुबई जाना था लेकिन उसका विमान टिकट एक अप्रैल को मुंबई से शारजाह के लिए लिया गया। उसे तीन अप्रैल को वापस आना था। दरअसल इन सबके आड़ में क्रिसन से एक तस्करी करवाई जा रही थी। दरअसल आरोपी 32 वर्षीय एंथनी पॉल और 42 वर्षीय राजेश दामोदर बोबाटे उर्फ रवि को कथित तौर पर अभिनेत्री क्रिसन परेरा को नशीले पदार्थों के से भरा एक स्मृति चिन्ह (ट्रॉफी) दी थी। जिसमें ड्रग्स छिपा हुआ था और उसे इस ट्राफी को किसी को देने के लिए कहा गया था । 

शारजाह में क्रिसन इस ट्राफी जिसमे अफीम और गांजे भरा था, उसके साथ पकड़ी गई । UAE प्रशासन ने इस मामले की सूचना भारतीय दूतावास को दी जिसने मुंबई पुलिस को सूचित किया था। बाद में मुंबई पुलिस को अपनी जांच के दौरान पता चला कि पॉल और बोभते ने मिलकर परेरा मां-बेटी को ठगने की साजिश रची थी। 

'सड़क 2' जैसी फिल्म में काम कर चुकी है क्रिसन
बोरीवली स्थित बेकरी के मालिक एंथनी पॉल (35) द्वारा कथित रूप से ड्रग्स मामले में फंसाए जाने के बाद क्रिसन परेरा 1 अप्रैल से शारजाह जेल में थी। अभिनेत्री पहले 'सड़क 2' और 'बाटला हाउस' फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive