By  
on  

Jawan' Clips LEAKED मामले में अदालत पहुंचे किंग खान शाहरुख़, दिल्ली हाई कोर्ट ने वेबसाइट्स से कंटेंट हटाने के निर्देश

शाह रुख खान की फिल्म जवान के सेट से कुछ वीडियो लीक हो गए थे। अब इस मामले को लेकर मेकर्स कोर्ट पहुंच गए। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कड़े निर्देश दिए है। शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने जवान के लीक वीडियो को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया था और सभी प्लेटफार्म से क्लिप को हटाने की मांग की थी। 

दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सभी संध्यास्पद वेबसाइटों, केबल टीवी आउटलेट्स और डायरेक्ट-टू-होम सेवाओं समेत कई प्लेटफॉर्म्स को जवान का लीक वीडियो हटाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उनके सर्कुलेशन पर भी रोक लगाने को कहा था। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने अपने आदेश में यूट्यूब, गूगल, ट्विटर और रेडिट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फिल्म के कॉपीराइट वाले कंटेंट के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है और कई इंटरनेट सेवा प्रोवाइडर को फिल्म से संबंधित कंटेन्ट तक पहुंच को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। 

न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर की अध्यक्षता वाली दिल्ली उच्च न्यायालय की एक बेंच ने यूट्यूब, गूगल, ट्विटर और रेडिट जैसी सोशल मीडिया साइट्स को फिल्म के कॉपीराइट कंटेंट के सर्कुलेशन को रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कोर्ट ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को भी उन वेबसाइट्स पर रोक लगाने के लिए कहा, जो वीडियो को डाउनलोड करने के ऑप्शन दे रही है। 

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने मुकदमे में ये भी दावा किया कि वीडियो के साथ-साथ जवान की कई तस्वीरें भी लीक हुई है, जिन्हें स्टूडियो के अंदर पूरी सतर्कता बरतते हुए शूट किया गया था। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive