By  
on  

Manobala Passes Away: तमिल वेटरन एक्टर-डायरेक्टर मनोबला का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सां लीवर संबंधी थी समस्या

तमिल के लीजेंड एक्टर-डायरेक्टर मनोबला का 69 साल की उम्र में आज निधन हो गया. इस दुखद खबर के आने के बाद दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर के चाहने वाले काफी सदमे में हैं. वह कथित तौर पर वह पिछले दो हफ्तों से लीवर से संबंधित समस्याओं के लिए अपने घर पर इलाज करवा रहे थे. सुपरस्टार रजनीकांत, इंडस्ट्री ट्रेकर रमेश बाला समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल है, जिन्होंने इस खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ ट्विटर पर इस दुखद खबर को शेयर किया. इसी के साथ तमाम साउथ सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर मनोबला की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं.

बता दें कि उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए चेन्नई के सालिग्रामम में एलवी प्रसाद रोड स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा. दिवंगत मनोबला के परिवार में पत्नी उषा और बेटा हरीश हैं.

मनोबला अपनी कॉमेडी टाइमिंग और सेल्फ डिप्रिकेटिंग ह्यूमर के लिए जाने जाते थे.  35 साल के अपने करियर में उन्होंने 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. मनोबला ने 1979 में भारतीराजा की पुथिया वरपुगल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। थी. इन वर्षों में  उन्होंने कई सौ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले किए. उनकी आखिरी ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस काजल अग्रवाल की घोस्टी में थी.

मनोबला ने कई फिल्मों को किया था डायरेक्ट
मनोबला ने 1982 में ‘अगया गंगई’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी और लगभग 25 फिल्मों का डायरेक्शन किया. उनकी कुछ पॉपुलर फिल्मों में ‘पिल्लई निला’, ‘ऊर्कावलन’, ‘एन पुरूषांथान एनक्कु मट्टुमथान’, ‘करुप्पु वेल्लई’, ‘मल्लू वेट्टी माइनर’ और ‘पारमबरियाम’ शामिल हैं.  

सीरियल्स में भी एक्टिंग करने के अलावा उन्होंने कई टीवी शो को डायरेक्ट भी किया था. उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर भी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया. वह 2022 में ‘कुकू विद कोमली’ में एक कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दिए थे.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive