By  
on  

विपश्यना के लिए नेपाल पहुंचे अभिनेता आमिर खान, 10 दिनों के मेडिटेशन कोर्स में होंगे शामिल

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान नेपाल की निजी यात्रा पर आए हैं और यहां वह 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर में भाग लेंगे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। आव्रजन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 58 वर्षीय खान रविवार सुबह काठमांडू पहुंचे।अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आमिर खान विस्तारा एअरलाइंस से रविवार सुबह काठमांडू पहुंचे।’’

उन्होंने कहा कि वह काठमांडू शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर बुढ़ानीलकंठ में स्थित विपश्यना ध्यान केंद्र में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। ध्यान केंद्र के एक कर्मचारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान 10 दिवसीय ध्यान कार्यक्रम में शामिल हुए हैं जो रविवार से शुरू हुआ है।’’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर नेपाल में मेडिटेशन के लिए पहुंचे हैं। रविवार (7 मई) सुबह वह नेपाल पहुंचे। उनका विपश्यना केंद्र बुधनीलकंठा में है। कुछ समय पहले आमिर ने घोषणा की थी कि वह फिल्मों से ब्रेक लेंगे और पूरी तरह से फिल्मों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेंगे। 

आमिर खान को आखिरी बार अगस्त 2022 में ‘‘लाल सिंह चड्ढा’’ फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म के कोई खास प्रदर्शन न करने के बाद आमिर ने कहा था कि वह अभिनय से कुछ वक्त का विराम लेंगे।’’ उन्होंने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive