By  
on  

तुनिषा शर्मा की मां ने Colors चैनल को भेजा लीगल नोटिस, बोलीं- मेरे बेटी को अब तक इंसाफ नहीं मिला है और आप एक अपराधी .....

तुनिशा शर्मा ख़ुदकुशी मामले में आरोपी बने शीज़ान खान को अदालत से बड़ी राहत मिली है। वसई की अदालत ने शीज़ान खान को 'खतरों के खिलाड़ी 13' में हिस्सा लेने के लिए विदेश जाने की अनुमति दे दी है। गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में शीज़ान को उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड और ऐक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। शीज़ान को मार्च 2023 में ज़मानत मिल गई थी। अब इस मामले में तनीषा शर्मा कि माँ ने चैनल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तनीषा शर्मा के परिवार ने कलर्स चैनल को एक लीगल नोटिस भेजकर अपना विरोध जताया है।

तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने कहा है कि वह इस फैसले का विरोध करेंगी। उन्होंने शीज़ान खान को नया शो देने के लिए चैनल के खिलाफ मामला दायर किया है। तुनिशा के अंकल पवन शर्मा ने एक न्यूज पोर्टल से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है, ”हां, यह सच है। हमने चैनल को एक नोटिस भेजा है। ” उनका कहना है कि “जिस पर आईपीसी की धारा 306 के तहत एक गंभीर अपराध का आरोप लगाया गया हैं, उसे शो देकर चैनल क्या साबित करना चाहता है। ?”

तुनिषा की मां का आरोप है कि,”अब कोई भी अपराध करने के बाद आप सेलिब्रिटी बन जाते हो और आपके लिए रियलिटी शो का विंडो सीधे खुल जाता है। हम इन रियलिटी शो को दूसरों के साथ देखते हैं।” हमारे बच्चे या फिर जिन्हे एक्टिंग जिन्हे एक्टर बनाना है वो तो ये महसूस करेंगे कि अपराध करना इन रियलिटी शो में आने आसान तरीका है।”

तुनिषा की मां ने कहा कि लोग टीवी पर अपने इस पसंदीदा एक्टर अपना आइडल बना देते हैं और ये बिलकुल गलत है। वनिता शर्मा द्वारा अपना बयान जारी करने के बाद शेजान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि “आप मेरी किरदोन को रोक नहीं सकता।”

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive