By  
on  

फिल्म आपको पसंद आए न आए लेकिन प्रतिबन्ध लगाना गलत, अनुराग कश्यप ने 'द केरल स्टोरी' को लेकर चल रहे विवाद के बीच बंगाल सरकार को हड़काया 

8 मई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया। राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को खतरे का हवाला देते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया था। अब इसके खिलाफ बॉलीवुड से भी आवाज़ उठने लगी है। मशहूर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने भी अपनी नाराज़गी जताते हुए बैन को गलत बताया है। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने 'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। अनुराग ने फिल्म का नाम लिए बिना लिखा, "आप चाहे फिल्म से सहमत हों या ना हों, वो प्रोपेगेंडा हो या ना हो, आपत्तिजनक हो या ना हो लेकिन उसे बैन करना गलत है।"

अनुराग ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, "आप फिल्म से सहमत हैं या नहीं, यह प्रोपेगेंडा हो, काउंटर प्रोपेगेंडा हो, आपत्तिजनक हो या नहीं, इस पर बैन लगाना गलत है।''

उन्होंने आगे लिखा, "आप प्रोपेगेंडा से लड़ना चाहते हैं तो फिर बड़ी संख्या में जाकर वो फिल्म देखें, जो सोशल मीडिया के दुरुपयोग के खिलाफ बात करती है और दिखाती है कि किस तरह निहित पूर्वाग्रह को नफरत और अशांति पैदा करने के लिए हथियार बनाया जाता है। यह सिनेमाघरों में चल रही है और इसका नाम अफवाह है। जाओ अपनी आवाज स्ट्रॉन्ग बनाओ, जाओ एक मुद्दा बनाओ, लड़ने का यही सही तरीका है।''

द केरला स्टोरी केरल की एक मासूम हिंदू महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका इस्लामिक दोस्तों द्वारा ब्रेनवॉश किया जाता है और उसका धर्म परिवर्तन किया जाता है। बाद में उसे आईएसआईएस आतंकवादी संगठन में भेज दिया गया। फिल्म सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित है। फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित होने का दावा करती है जहां केरल की लगभग 32,000 महिलाएं इस खतरनाक योजना के तहत फंसी हुई हैं। 

पांच दिन में कमाए इतने करोड़
बता दें,  ‘द केरल स्टोरी’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी ने पांच दिन में 56 करोड़ की कमाई की है। ‘द केरल स्टोरी’  लगभग 30 से 40 करोड़ में बनी है। कहा जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर सकती है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive