By  
on  

'थाला' महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्कर विजेता 'द एलीफेंट विस्परर्स' फेम बोम्मन व बेल्ली को गिफ्ट की सीएसके की जर्सी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में एक बार फिर अपना कमाल दिखा रहे हैं।  इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले धोनी आज भी देश के सबसे पसंदीदा कप्तानों में एक है। जब वो चेन्नई के एम चिन्नास्वामी में धोनी प्रैक्टिस करने पहुँचते हैं तो वहां हजारों दर्शकों की भीड़ जमा हो जाती है। धोनी को उनके प्रशंसक 'थाला' कहकर बुलाते है। लेकिन इस बार सबका थाला एक ख़ास मेहमान से मिलने पहुंचा। सीएसके के कप्तान एम.एस. धोनी ने ऑस्कर विजेता 'द एलीफेंट विस्परर्स' फेम बोम्मन और बेल्ली से मुलाक़ात की, इतना ही नहीं माहीं ने दोनों से घंटों बात की और उनको अपनी टीम की 7 नंबर की जर्सी गिफ्ट की है। उन्होंने फिल्म की निर्देशक कार्तिकी गोंज़ालवेज़ को भी पर्सनलाइज़्ड जर्सी देकर सम्मानित किया जिसकी तस्वीरें सीएसके ने शेयर की हैं। गौरतलब है, इस फिल्म ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता था।

धोनी के साथ इस दौरान उनकी बेटी जीवा भी नजर आईं। सीएसके ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है। धोनी ने इस दौरान बोम्मन-बेल्ली को उनके नाम की सात नंबर की सीएसके की जर्सी भी गिफ्ट की और इन दोनों की मुलाकात बेटी जीवा से भी कराई। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्विस भी इस कपल के साथ आई हुई थीं। कार्तिकी के हाथ में ऑस्कर ट्रॉफी भी थी।

द एलिफेंट व्हिस्पर्स में दिखाया गया है कि कैसे बोम्मन और बेल्ली ने मिलकर एक अनाथ हाथी के बच्चे रघु के देखभाल की। दोनों मिलकर रघु को शिकारियों से बचाने के लिए सबकुछ दांव पर लगा देते हैं। सीएसके ने यह वीडियो जैसे ही शेयर किया, उसके कुछ देर के अंदर ही यह वायरल हो गया और फैन्स इस पर काफी अच्छे कमेंट्स भी कर रहे हैं। सीएसके की बात करें तो अभी तक उसने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से पांच में जीत दर्ज की है और चार मैच गंवाए हैं, जबकि एक मैच बारिश में धुला।
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive