By  
on  

CBI का दावा समीर वानखेड़े के खिलाफ पुख्ता सुबूत ! आर्यन खान को ड्रग्स केस में फ़साने के लिए लाखों रुपयों का लेन देन हुआ 

CBI ने आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े सहित अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. इस सिलसिले में मुंबई में उनके परिसरों की तलाशी ली गई. एनसीबी में रहते हुए समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच की थी. सीबीआई सूत्रों की मानें तो मुंबई के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ करप्‍शन का मामला सामने आया है. सीबीआई (CBI) की FIR में आरोप लगाए गए हैं कि समीर वानखेड़े और अन्य ने कोडिला क्रूज आर्यन खान ड्रग्‍स केस में 25 करोड़ की डिमांड की थी और 50 लाख उगाही के तौर पर ले लिए थे. यह मामला NCB की विजिलेंस रिपोर्ट की फैक्ट्स फाइंडिंग के आधार पर दर्ज किया गया है. 20 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन जारी है जिसमें मुंबई, रांची, कानपुर, दिल्ली के ठिकाने शामिल हैं.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक समीर वानखेड़े समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इसमें NCB के अन्य अधिकारी शामिल हैं. इसमें सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. समीर वानखेड़े के  गोरेगांव (मुंबई) इलाके में स्थित घर की तलाशी ली गई है. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर मुंबई रहे समीर वानखेड़े को चेन्नई डीजी टैक्सपेयर सर्विस डायरेक्टरेट भेज दिया गया था. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक बहुत जल्द समीर वानखेडे व अन्य को सीबीआई समन्स जारी कर सकती है, और आने वाले वक्त में समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

आर्यन केस के बाद से संदेह के घेरे में थे समीर वानखेड़े
आर्यन खान मामले में समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य लोगों को ड्रग्स मामले में मामले में गिरफ्तार किया था और लंबे वक्त आर्यन जेल में बन्द रहा था जिसके बाद आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद विजिलेंस जांच के वक्त आर्यन खान को ड्रग्स मामले से NCB ने क्लीन चिट दी थी. इस मामले में विजिलेंस टीम ने भी समीर वानखेड़े व अन्य अधिकारियों के बयान दर्ज किए थे उस दौरान भी वो संदेह के दायरे में थे.

जांच से हटाए गए थे समीर वानखेड़े
बता दें कि आर्यन खान मामले में समीर वानखेड़े को बाद में जांच से हटा दिया गया था और उन्हें अपने होम काडर में भेज दिया गया था. वही एक जांच अधिकारी को वापस CISF भेज दिया था और दो अधिकारियों को सस्पेंड भी किया गया था. इस मामले में एक पंच किरण गोसावी जिसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी उसे भी गिरफ्तार किया गया था जिसके भी बयान पुणे जेल में जाकर NCB विजिलेंस टीम ने दर्ज किए थे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive