By  
on  

प्रभास-कृति सेनन की आदिपुरुष फिर मुश्किल में ! फिल्म के खिलाफ सेंसर बोर्ड में शिकायत दर्ज, शिकायतकर्ता ने कही ये बात…

साउथ सुपरस्टार प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरूष का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि, पिछले साल रिलीज हुए इस फिल्म के टीजर ने सभी को निराश किया था वहीं अब ट्रेलर देख सभी फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ट्रेलर में शानदार वीएफएक्स देख सभी फैंस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस बीच फिल्म फायर मुश्किलों में घिरती दिखाई दे रही है। 

‘आदिपुरुष’ के खिलाफ सेंसर बोर्ड (CBFC) के पास कंप्लेंट दर्ज हुई है। ये शिकायत इस आधार पर दर्ज करवाई गई है कि फिल्म के पोस्टर और टीज़र में कई दिक्कतें थीं। ऐसे में फिल्म में भी आपत्तिजनक चीज़ें हो सकती हैं। जिसे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। इसलिए शिकायतकर्ता की मांग है कि फिल्म की रिलीज़ से पहले उसकी स्क्रीनिंग करवाई जाए।

यह शिकायत सनातन धर्म प्रचारक संजय दीनानाथ तिवारी के द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से दर्ज की गई है। CBFC बोर्ड के समक्ष हुई शिकायत में बताया गया है, कि जिस प्रकार फिल्म निर्माता एवं कलाकार के द्वारा पिछले कई बार रिलीज पोस्टर मे गंभीर गलतियां की गई हैं। ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है, कि यदि फिल्म निर्माता एवं कलाकारों के द्वारा पोस्टर एवं फिल्म टीजर रिलीज के समय इस प्रकार की गंभीर त्रुटि की जा सकती है, तो निश्चित ही फिल्म 'आदिपुरुष' में कई ऐसे त्रुटियां होने की संभावना हो सकती है। जिससे भविष्य में सनातन धर्म वासियों की धार्मिक भावनाएं पुनः आहत होने की प्रबल संभावना है। देश में लॉ एंड ऑर्डर का खतरा उत्पन्न होने की स्थिति का निर्माण हो सकता है।

सेंसर बोर्ड के माध्यम से स्क्रीन टेस्ट की मांग

इस शिकायत में कहा गया है कि फिल्म को 16 जून के दिन निर्माता और कलाकार के द्वारा रिलीज किया जाना है। भविष्य मे गंभीर स्थिति उत्पन्न न हो इसलिए फिल्म 'आदिपुरुष' को सेंसर बोर्ड के माध्यम से स्क्रीन टेस्ट की मांग की गई है और स्क्रीन टेस्ट में किसी भी प्रकार के विवादित चित्रीकरण यदि किया गया है तो उसे हटाने की मांग की गई है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive