By  
on  

Inspector Avinash Trailer Out: मौत बनकर उत्तर प्रदेश के माफियाओं पर टूट पड़ा था ये एनकाउंटर स्पेशियलिस्ट, आज भी खौफ खाते हैं लोग-  रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं किरदार 

90 के दशक में उत्तर प्रदेश में माफियाओं ने आतंक मचा रखा था। उन्हें रोकने के लिए सरकार ने एक विशेष दस्ता STF बनाया था। उसी टीम के हिस्सा थे इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा भी थे। जिन्होंने अपनी एसटीएफ टीम के साथ मिलकर पूर्वांचल के सबसे दुर्दांत माने जाने वाले अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला का एनकाउंटर गाजियाबाद में किया था। श्रीप्रकाश शुक्ला के खात्मे के लिए ही सरकार ने वर्ष 1998 में एसटीएफ का गठन किया था। बाद में एसटीएफ की इसी टीम ने यूपी के माफियाओं, रेलवे, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों के ठेकेदारों में चल रहे गैंगवार में शामिल अपराधियों को एक-एक करके खत्म किया। इन अफसरों ने यूपी से माफियाराज खत्म करके यूपी एसटीएफ को हर दिन नई उंचाईयों पर पहुंचाया। उन्हीं की ज़िन्दगी पर अब एक वेब सीरीज बनी है जिसका अब ट्रेलर सामने आ गया है। 

सोमवार को इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमे रणदीप हुड्डा का पुलिस अफसर वाला लुक दर्शकों खूब पसंद आ रहा है। इस सीरीज में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी नजर आएंगी। इसके अवाला साउथ इंडस्ट्री में धमाल चुकी एक्ट्रेस इरा मोर भी नजर आएंगे । 

1 मिनट 4 सेकेंड के इस ट्रेलर में रणदीप हुड्डा पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं। जो लोगों पर गोलियां बरसाते दिखाई दे रहे है। इसमे दिखाया गया है उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ आवाज लड़ाई लड़ते है। बता दें, ये सीरीज उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा की सच्ची कहानी है,  जिन्होंने हथियार माफिया से लोहा लिया और 1990 के दशक के अंत में सेट किया गया है। 

रणदीप हुड्डा ने ट्रेलर की रिलीज पर अपना उत्साह साझा किया और कहा,  “एक अभिनेता के रूप में मैं हमेशा गुमनाम नायकों की वास्तविक जीवन की कहानियों की ओर आकर्षित होता हूं । भारत में निहित कहानियों को बताना महत्वपूर्ण है, ऐसी कहानियां जो हमारे लोगों के संघर्षों और जीत को दर्शाती हैं।

मिश्रा की कहानी वास्तविक जीवन के आधुनिक रॉबिनहुड से कम नहीं है, अपराध के खिलाफ लड़ना और सही के लिए खड़े होना और मैं इस वीर गाथा का हिस्सा बनकर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ये सीरीज 18 मई को JioCinema पर रिलीज हो रही है ।
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive