By  
on  

Saif Ali Khan के खिलाफ NRI व्यापारी से मारपीट मामले में अगले महीने से होगा ट्रायल शुरू, दो अन्य लोग भी हैं आरोपी 

पटौदी के नवाब सैफ अली खान एक पुराने मामले को लेकर बेहद मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। मुंबई के ताज होटल में  साल 2012 में हुई मारपीट मामले में जल्द ट्रायल शुरू होने जा रहा है। बॉलीवुड एक्टर सैफ और उनके दो दोस्तों पर मुंबई के 5 स्टार होटल में साउथ अफ्रीकन बिजनेसमैन और उसके ससुर पर हमला करने का आरोप लगाया गया था, अब इस मामले पर अगले महीने सुनवाई होने वाली है।मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट के तहत मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 24 अप्रैल को सैफ और उनके दो दोस्तों शकील लड़क और बिलाल अमरोही के खिलाफ आरोप तय किए हैं। सभी सबूतों की रिकॉर्डिंग के लिए गवाहों को समन जारी किया गया है, ताकि मामले पर कार्यवाही की जा सके। सुनवाई की अगली तारीख 15 जून होने की संभावना है, हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं है। 

एडीशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने सैफ अली खान और उनके दो दोस्तों शकील लडाक और बिलाल अमरोही के खिलाफ चार्जेस फ्रेम किए हैं। कोर्ट में गवाही देने वालों को समन भी जारी किए गया हैं। इसके चलते अब ट्रायल का रास्ता खुल गया है। यह 15 जून से शुरू हो सकती है। केस की अगली तारीख भी यही है।

गौरतलब है कि इकबाल मीर शर्मा की शिकायत पर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में तीनों को जमानत पर छोड़ दिया गया था। अब मामले में कार्यवाई हो रही है। तीनों पर आरोप है कि फरवरी 2012 में इन्होंने ताज होटल के अंदर वसाबी रेस्टोरेंट में दोनों से लड़ाई की थी। सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा के साथ पार्टी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार जब यह सभी जोर-जोर से बात कर रहे थे। तब इस बात का इकबाल मीर शर्मा ने विरोध किया। इस पर सैफ अली खान ने न सिर्फ इन लोगों को धमकी दी बल्कि उनकी नाक पर पंच भी मार दिया। इससे उनकी नाक फैक्चर हो गई थी। एनआरआई व्यापारी ने ससुर रमन पटेल के साथ भी सैफ अली खान और उनके दोस्तों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।

सैफ अली खान ने कहा कि इकबाल मीर शर्मा ने भड़काऊ बयान दिया था और वह उनके साथ की महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। इसके चलते वहां तमाशा हो गया। पुलिस ने इस मामले में 21 दिसंबर 2012 को चार्जशीट फाइल की थी।

Recommended

PeepingMoon Exclusive