By  
on  

'मैंने कोई नियम नहीं तोडा' आपने जो देखा वो महज़ एक मज़ाक था।! बिना हेलमेट के सफर करने की आलोचना होने के बाद दी अमिताभ बच्चन की सफाई

बिना हेलमेट बाइक की सवारी करने के लिए ट्रोल हो रहे है महानायक ने अपनी सफाई दी है. बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने बिना हेलमेट सफर करने को लेकर उनकी आलोचना होने के बाद स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि वह क्रू के एक सदस्य की बाइक थी और वह मज़ाक कर रहेे थे. दरअसल, उन्होंने एक बाइक पर बैठे हुए अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा था कि उन्होंने ट्रैफिक से बचने के लिए अजनबी से लिफ्ट ली है. इसके बाद उन पर बिना हेलमेट बाइक सवारी करने को लेकर कार्यवाही की मांग की जाने लगी थी.

महानायक की सफाई
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस बारे में सफाई दी है. उन्होंने लोगों के सवालों को उठाते हुए लिखा- बाइक की तस्वीर से बहुत कुछ बना है..! आप अजनबी के साथ सड़क पर कैसे घूम रहे हैं..? कोई सुरक्षा नहीं ..? हम आपको प्यार करते हैं ख्याल रखिए..? और फिर.. बिना हेलमेट के..!!!!” उन्होंने आगे लिखा- असल बात यह है कि यह मुंबई की सड़क पर लोकेशन शूट है.. रविवार के दिन.

'मैंने कोई नियम नहीं तोडा' आपने जो देखा वो महज़ एक मज़ाक था।! बिना हेलमेट के सफर करने की आलोचना होने के बाद दी अमिताभ बच्चन की सफाई

बिना हेलमेट बाइक की सवारी करने के लिए ट्रोल हो रहे है महानायक ने अपनी सफाई दी है. बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने बिना हेलमेट सफर करने को लेकर उनकी आलोचना होने के बाद स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि वह क्रू के एक सदस्य की बाइक थी और वह मज़ाक कर रहेे थे. दरअसल, उन्होंने एक बाइक पर बैठे हुए अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा था कि उन्होंने ट्रैफिक से बचने के लिए अजनबी से लिफ्ट ली है. इसके बाद उन पर बिना हेलमेट बाइक सवारी करने को लेकर कार्यवाही की मांग की जाने लगी थी.

महानायक की सफाई
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस बारे में सफाई दी है. उन्होंने लोगों के सवालों को उठाते हुए लिखा- बाइक की तस्वीर से बहुत कुछ बना है..! आप अजनबी के साथ सड़क पर कैसे घूम रहे हैं..? कोई सुरक्षा नहीं ..? हम आपको प्यार करते हैं ख्याल रखिए..? और फिर.. बिना हेलमेट के..!!!!” उन्होंने आगे लिखा- असल बात यह है कि यह मुंबई की सड़क पर लोकेशन शूट है.. रविवार के दिन.

आपने जो देखा वो मज़ाक था
बिग बी ने बताया कि बल्लार्ड एस्टेट (Ballard Estate) की एक गली में शूटिंग के लिए औपचारिक अनुमति ली गई.. रविवार के लिए अनुमति मांगी गई क्योंकि सभी कार्यालय बंद रहते हैं और वहां पर कोई पब्लिक या फिर ट्रैफिक नहीं होती है. शूट के लिए पुलिस की इजाजत से इलाके की एक गली बंद की गई थी.. गली बमुश्किल 30-40 मीटर की थी. उन्होंने लिखा कि जो ड्रेस मैंने पहनी है, वो फिल्म ‘आनंद’ के लिए मेरा कॉस्ट्यूम है. मैं क्रू मेंबर की बाइक पर बैठकर मजाक कर रहा था. वहां पर बाइक बिल्कुल भी नहीं चलाई गई लेकिन मैंने ऐसे जाहिर किया कि मैंने समय बचाने के लिए यात्रा की.
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, ‘लेकिन हां, अगर पंक्चुएलिटी की समस्या होती तो मैं ऐसा जरूर करता. मैं हेलमेट पहनता और ट्रैफिक गाइडलाइन्स के सभी नियमों का पालन भी करता. ऐसा करने वाला मैं अकेला नहीं हूं. लोकेशन पर समय पर पहुंचने के लिए अक्षय कुमार को ऐसा करते देखा था.

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग के आखिर में लिखा कि आपकी चिंता, केयर, प्यार और ट्रोल करने के लिए धन्यवाद. इसके अलावा बिग बी ने ये भी बताया कि उन्होंने कोई ट्रैफिक नियमों को बिल्कुल भी नहीं तोड़ा है. आखिर में उन्होंने लिखा, और क्षमा करें, लोगों में चिंता पैदा करने और यातायात नियमों को तोड़ने की कोई गलत अवधारणा देने के लिए .. मैंने नहीं किया.. आप सभी से प्यार करता हूं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive