By  
on  

आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामला: सीबीआई ने NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को पूछताछ के लिए बुलाया; फिलहाल अदालत से मिली राहत

CBI ने आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े सहित अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. इस सिलसिले में मुंबई में उनके परिसरों की तलाशी ली गई. एनसीबी में रहते हुए समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच की थी. सीबीआई सूत्रों की मानें तो मुंबई के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ करप्‍शन का मामला सामने आया है. सीबीआई (CBI) की FIR में आरोप लगाए गए हैं कि समीर वानखेड़े और अन्य ने कोडिला क्रूज आर्यन खान ड्रग्‍स केस में 25 करोड़ की डिमांड की थी और 50 लाख उगाही के तौर पर ले लिए थे.

अब सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. समीर वानखेड़े को डर था की इस मामले में सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. जिसके बाद वो अदालत पहुंचे थे, इस बीच, दिल्ली उच्च न्यायालय ने वानखेड़े के खिलाफ किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई पर पांच दिन के लिए रोक लगा दी है.

वानखेड़े की ओर से याचिका दायर करने वाली वकील शुभी श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायमूर्ति विकास महाजन ने किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई से पांच दिन की राहत दी है और उचित मंच पर अपना मुद्दा उठाने की स्वतंत्रता भी दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित मंच बंबई उच्च न्यायालय है. अधिकारियों ने बताया कि वानखेड़े के इस मामले में मुंबई में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम के समक्ष पेश होने की संभावना है. इस मामले में वानखेड़े के अलावा चार अन्य आरोपी भी हैं.

सोमवार को सार्वजनिक हुई प्राथमिकी के अनुसार, स्वतंत्र गवाह के. पी. गोसावी और प्रभाकर सैल (दिवंगत) को वानखेड़े के कहने पर दो अक्टूबर, 2021 को कोर्डेलिया क्रूज पर एनसीबी के छापे में शामिल किया गया था. गोसावी और उसके साथी सानविले डिसूजा तथा अन्य ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन के परिवार से कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये वसूलने के लिए साजिश की और उन्हें (आर्यन को) मादक पदार्थ रखने के जुर्म में फंसाने की धमकी भी दी. कोर्डेलिया क्रूज मामला: सीबीआई ने समीर वानखेड़े को पूछताछ के लिए बुलाया; अदालत से मिली राहत
कोर्डेलिया क्रूज मामले में वानखेड़े के अलावा चार अन्य आरोपी भी हैं.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive