'अपनों को बचाने का एक ही रूल होता है कि ब्लडी कोई रूल नहीं होता.' ट्रेलर की शुरुआत इसी डायलॉग से होती है. आर माधवन की आने वाली वेब सीरिज 'ब्रीद' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आर माधवन इस बेव सीरिज से डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 26 जनवरी को रिलीज होगी. इसमें उनका दमदार अभिनय देखने को मिला रहा है.
इस वेब सीरिज को मयंक शर्मा ने निर्देशित किया है. अमित साध, अमित साध, सपना पब्बी और बाल कलाकार अथर्व विश्वकर्मा इस सीरिज में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. माधवन ने इस सीरिज ट्रेलर लॉन्च पर कहा कि वेब सीरिज एक नया माध्यम है जिसके जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं. इस बेब सीरिज में बहुत अच्छा भविष्य है. आने वाला समय इसी तरह की सीरिज का है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि पिता का किरदार निभा रहे आर माधवन अपने बेटे का जन्मदिन का जश्न मना रहे होते हैं और इस जश्न के बीच बच्चे की तबीयत खराब हो जाती है. उसके बाद से माधवन की एक पिता की भावनात्मक रूप से जकड़े सफर की शुरुआत होती है. टीजर को देखकर ऐसा अनुमान लगाया गया है कि यह कोई मर्डर मिस्ट्री हो सकती है. माधवन इसमें डैनी मैस्करेनहस नाम के किरदार में नजर आएंगे. यह वेब सीरीज तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी.
ट्रेलर का अंत इस डायलॉग के साथ होता है. 'जब किसी पैरेंट को ये पता चलता है कि उसके बच्चे का जीवन दाव पर है, तो वो उसके लिए कुछ भी कर सकता है, जरूरत पड़े तो एक एनिमल या मॉनटर भी बन सकता है.'
https://www.youtube.com/watch?v=OstwwYcz8nI