By  
on  

आर्यन खान मामले में समीर वानखेड़े से आज CBI करेगी पूछताछ, शाहरुख़ खान और आर्यन का बयान होगा दर्ज ! छोड़ने के बदले 25 करोड़ घुस मांगने का है आरोप 

मुंबई क्रूज मामले में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े विवादों में फंस गए हैं। उनको लेकर आरोप लगा है कि उन्होंने जानबूझकर एक्टर शाहरुख खान के बेटे को इस मामले में फंसाया था। सामीर पर आरोप है कि उन्होंने आर्यन खान को छोड़ने के बदले 25 करोड़ कि मांग की थी। अब इस पूरे मामले की जांच CBI कर रही है। अब इसी मामले में समीर वानखेड़े को आज CBI दफ्तर में हाज़िर होना है। 

सूत्रों की मानें तो समीर वानखेड़े को मुंबई के BKC स्थित CBI दफ्तर पर सुबह 11 बजे पहुंचना होगा। उनसे आर्यन खान केस और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को लेकर पूछताछ की जाएगी। ये पूछताछ CBI के तीन बड़े अफसर करेंगे और इस पूरे पूछताछ की रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। सूत्रों की मानें तो जल्द ही सीबीआई की एक टीम शाहरुख खान और आर्यन खान का भी बयान दर्ज करेगी। लेकिन उससे पहले वो समीर से अपनी पूछताछ पूरी कर लेना चाहती है। 

CBI का आरोप है कि समीर ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए मांगे थे। इसके अलावा एजेंसी ने ये भी आरोप लगाया कि समीर ने इस केस की जानकारी अपने सीनियर्स को नहीं दी थी।CBI ने 18 मई को समीर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। उन्होंने CBI की समन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में रिट पिटीशन फाइल की थी, लेकिन वहां से उन्हें ज्यादा राहत नहीं मिली। दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर को बॉम्बे हाईकोर्ट जाने की सलाह दी।

समीर ने इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।19 मई दिन शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने CBI को निर्देश देते हुए कहा है कि 22 मई तक वानखेड़े पर कोई भी एक्शन न लें। हालांकि कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा कि 20 मई यानी आज सुबह 11 बजे समीर को CBI के सामने पेश होना पड़ेगा। 

समीर वानखेड़े पर अआरोप है कि उनके ही इशारे पर केपी गोसावी नाम के शख्स ने आर्यन को छोड़ने के लिए शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से 25 करोड़ रुपए की मांग की थी। इसके बदले भरोसा दिया कि आर्यन खान को ड्रग मामले में नहीं फंसाया जाएगा। ​​​​​केपी गोसावी वही शख्स है जिसने NCB की गिरफ्त में रहे आर्यन खान के साथ सेल्फी ली थी। FIR में जो लिखा है उसके मुताबिक, केपी गोसावी के पास आर्यन के साथ सेल्फी लेने और उनकी वॉयस रिकॉर्ड करने की आजादी थी।​​​​

Recommended

PeepingMoon Exclusive