By  
on  

200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई विपुल शाह की ‘द केरल स्टोरी’, रिलीज के 18वें दिन भी फिल्म ने की जबरदस्त कमाई

'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस को वो हरियाली दिखाई है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। थिएटर्स में फिल्म का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और अभी भी फिल्म की कमाई अच्छी-खासी स्पीड से चल रही है। तीसरे हफ्ते तक आते-आते तो कितनी ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने लगती हैं। लेकिन 'द केरल स्टोरी' की कमाई बहुत जरा सी गिरावट के साथ अब भी मजबूती से आगे बढ़ रही है। इसी के साथ द केरल स्टोरी साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। द केरल स्टोरी ने तीसरे सोमवार यानी रिलीज के18वें दिन (22 मई) 5.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 204.47 करोड़ रुपए हो गया है।

द केरल स्टोरी ने 18वें दिन की कमाई के साथ 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। द केरल स्टोरी ने 18वें दिन 5.50 करोड़ का बिजनेस किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 200 करोड़ से ज्यादा हो गया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 204.47 करोड़ तक पहुंच गया है। द केरल स्टोरी शाहरुख खान की पठान के बाद ये इस साल (2023) की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

द केरल स्टोरी की कहानी

द केरल स्टोरी की कहानी रेयल स्टोरी पर बेस्ड है। प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने इसे बनाने से पहले कई सालों तक रिसर्च किया है। द केरल स्टोरी को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। इसमें अदा शर्मा के अलावा सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इदनानी जैसी एक्ट्रेसेस नजर आ रहीं है। बता दें, केरल स्टोरी की कहानी 32000 महिलाओं के धर्मांतरण पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे इन महिलाओं का ब्रेनवाश करके इन्हें इस्लाम धर्म कुबूल कराया गया और बाद में उन्हें आईएसआईएस में शामिल कर दिया गया। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive