By  
on  

अब हरियाणा में बैन हुई संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत'

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' अपने शुरू के दि‍नों से सुर्ख‍ियों में बनी हुई है. देश के कई हिस्‍सों में बैन होने के बाद अब यह फ‍िल्‍म हरियाणा में भी बैन हो गई है. इससे पहले राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश में फिल्म पर रोक लगवा दी थी. मंगलवार को हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला हुआ.

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने फिल्म के बैन पर कहा, 'कैबिनेट मीटिंग में तय हुआ कि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इसे राज्य में बैन किया जाना चाहिए. कैबिनेट में इस फैसले पर सहमति बनी. इसी के साथ हमने हरियाणा में भंसाली की फिल्म को बैन का निर्णय लिया है.'

https://twitter.com/anilvijminister/status/953188898846339078

सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद यह फिल्म 25 जनवरी को देशभर में रिलीज होने वाली है. लेकिन फिर भी भंसाली की फिल्म पर संकट नहीं टला है.

गुजरात में विजय रूपाणी सरकार ने भी फिल्म रिलीज की अनुमति नहीं दी है. राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार ने बैन लगा दिया है. वहीं मुंबई और गोवा में पद्मावत को बैन करने की सिफारिश की गई है. गोवा पुलिस ने टूरिस्ट सीजन का हवाला दिया है. वहीं मुंबई पुलिस ने सिक्योरिटी की बात करते हुए फिल्म को बैन करने की बात की है.

बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को 'U/A' सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट वाली फिल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है. यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive