By  
on  

बॉक्‍स ऑफिस पर '1921' से हारा 'मुक्‍केबाज'

प‍िछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्‍म 'मुक्‍काबाज' और '1921' बॉक्‍स ऑफिस पर ज्‍यादा धमाल नहीं मचा पाई. हालांकि अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म 'मुक्‍काबाज' को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थी, और '1921' को खराब रिव्‍यू ही मिला है. इसके बावजूद दोनों फिल्‍मों की कमाई की अगर तुलना की जाए तो 1921 ने बाजी मार ली है.

ट्रेन एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फ‍िल्‍म की कमाई की जानकारी दी. उन्‍होंने ट्वीट किया, 'फ‍िल्‍म ने भारतीय बाजार में 4 दिन में 8.07 करोड़ रुपये की कमाई की है. फ‍िल्‍म ने शुक्रवार को 1.56 करोड़, शन‍िवार 2.09 करोड़, रविवार 2.80 करोड़, सोमवार 1.62 करोड़, कुल 8.07 करोड़.'

https://twitter.com/taran_adarsh/status/953193847701389312

वहीं अनुराग कश्‍यप की फ‍िल्‍म ‘मुक्‍काबाज’ ने 4 दि‍न में 4.85 करोड़ रुपये की कमाई की. अनुराग कश्यप ने खेल और राजनीति के इर्दगिर्द ‘मु्क्काबाज’ बनाई. इस फ‍िल्‍म ने शुक्रवार को 82 लाख, शनि‍वार 1.51 करोड़, रवि‍वार 1.71 करोड़, सोमवार 81 लाख, कुल 4.85 करोड़ रुपये की कमाई की है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/953148113169993728

फिल्‍म 1921 की कहानी की बात करें तो फिल्म में जरीन खान के किरदार का नाम 'रोज' और करण कुंद्रा के किरदार का नाम ‘आयूष’ हैं. दोनों फिल्म में बुरी शक्तियों से लड़ते हैं. आयूष इंडिया से इंग्लैंड म्यूजिक सीखने आता है. लेकिन अचानक उसकी जिंदगी में कुछ ऐसी शक्तियां दस्तक देती हैं जो उसे अंधेरे में धकेलने की साजिश रचती हैं. एक महीने में आयूष को अहसास हो जाता है कि जिस छत के नीचे वह है उसके अलावा भी वहां कोई है जो उसे देख रहा है.

वहीं अनुराग कश्‍यप की फ‍िल्‍म की कहानी बरेली में सेट है और उत्तर प्रदेश की भयावह स्थिति को दर्शाती है. जहां टूर्नामेंट होना है वहां मंत्री के रिश्तेदार की शादी हो रही है. यह फिल्‍म खेल और राजनीति के इर्दगिर्द घूमती है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive