By  
on  

Salaar: Part 1: Ceasefire Review: 'पैसा वसूल " एक्शन से भरपूर है प्रभास और पृथ्वीराज की फिल्म 'सालार'', खून खराबा और मार धाड़ के बीच थोड़ी कमज़ोर हो गई कहानी 

फिल्म : सालार  (Salaar Part 1 – Ceasefire) 

Cast: प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, श्रिया रेड्डी, ईस्वरी राव

Director: प्रशांत नील 

Rating: 3.5 Moons

दक्षिण के सबसे बड़े स्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'सालार' आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। सालार में एक्शन है, ड्रामा है, दोस्ती है,दुश्मनी है, खूब खून खराबा है और हाँ माँ है। दर्शकों के लिए फुल मसाला फिल्म है। फिल्म शुरू से अंत तक बाहुबली प्रभास और पृथ्वी के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म का निर्देशन केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है। सालार में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, श्रिया रेड्डी और जगपती बाबू लीड रोल में हैं। 

क्या है कहानी ? 

सालार की कहानी दो दोस्तों प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की है। पृथ्वीराज के लिए प्रभास कुछ ऐसा करते हैं कि वह उनका एहसान मानते हैं। फिर कुछ ऐसा होता है कि पृथ्वीराज के एहसान तले प्रभास दब जाते हैं। फिल्म में श्रुति हासन की एंट्री भी होती है। लेकिन कुल मिलाकर कहानी पहुंचती है अपराधियों के गढ़ खानसार में। जिसके अपने कुछ रूल और जिसकी अपनी ही दुनिया है। यहां जिंदा रहने के लिए दूसरे की बलि चढ़ानी पड़ती है। इस तरह फिल्म की कहानी जहां उग्रम से शुरू होती है और केजीएफ का फील देते हुए इंटरवल के बाद एकदम से सालार में तब्दील हो जाती है और प्रशांत नील एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं। कुछ ऐसी दुनिया जिसे अभी तक सिर्फ बाहुबली के डायरेक्टरप राजामौली ही गढ़ने में कामयाब रहे हैं। पहला हाफ हालांकि सुस्त लग सकता है, लेकिन दूसरा सारी भरपाई कर देता है। 

'सलार' की कहानी 2017 में सेट है, जहां वर्धा और देवा का खास बिलाल (माइम गोपी) आध्या कृष्णकांत (श्रुति हासन) को सात साल पहले हुई उस जंग की कहानी सुना रहा है, जिसने खानसार की किस्मत पलट दी थी। इस कहानी में ज़िन्दगी के कई पहलु सामने आते हैं। जिसमे दोस्ती, दुश्मनी, नफरत के साथ-साथ लालच, बेईमानी, पागलपन और खून-खराबा शामिल है। 

ये सभी चीजें सब आप पर्दे पर देखते हैं तो आपके दिल की धड़कने तेज होती हैं और फिल्म में इतनी हिंसा दिखाया गया आप जब थियेटर से निकलते हैं तो आपके दिमाग में बस खून खराबा ही घूमता रहता है। डाइरेक्टर नील ने फिल्म में हर तरह का हाई-टेक हथियार, मशीन गन और मिसाइल सबका खूब इस्तेमाल किया है। प्रभास का एक लग स्वैग दिखाया गया है जो लड़ते लड़ते ही सिगरेट जला लेता है और अपने दुश्मनों की ठुकाई करता हैं। दक्षिण के निर्देशकों का यह एक ट्रेडमार्क है जो हीरो और मुख्य किरदारों को लार्जर दैन लाइफ दिखाता है। फिल्म के दूसरे भाग में फ्लैशबैक दिखाया जाता है कि 25 साल पहले देवा और वर्धा कैसे एक दूसरे के खिलाफ हो गए। यहां नील ने बहुत ही गजब तरीके से ह्यूमर भी डाला है। 

लंबी खींच गई है कहानी। 
एक्शन और मार धाड़ के बीच कहानी में इतने मोड़ हैं कि आप एक भी मिनट अपना ध्यान नहीं हटा सकते हैं। नज़र हटी की आप कहानी से भटक जाएंगे। आपको 'सालार' देखने के लिए पूरी तरह कॉन्सेंट्रेट करना पड़ता है। पहला भाग फिल्म को रफ्तार देता और बांधे रखता है जबकि दूसरा भाग थोड़ा स्लो रहता है। फिल्म का रनटाइम कम से कम 20 मिनट तक कम किया जा सकता था। फिर भी 'सालार' की कहानी दिलचस्प है। हर एक किरदार पर बारीकी से काम किया गया है। 

क्या कहता है बॉक्स ऑफिस 
सालार की रिलीज़ के साथ सिनेमाघरों में प्रभास का जादू दिखा है, भीड़ आई है और एक्शन पसंद करने वालों ने सीटियां भी बजाई हैं। ये फिल्म दो पार्ट में आएगी, जिसका पहला पार्ट सालार: पार्ट 1 द सीजफायर रिलीज हुआ है, फिल्म बीच में ही खत्म कर दी गई है और अब दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का  इंतजार है। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 

एक्टिंग 
फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन का अलग रूप नहीं है, दोनों का गुस्सैल अवतार आप उनकी कई फिल्मों में देख चुके हैं। फिल्म में श्रुति हसन भी हैं जिनका रोल फर्स्ट हाफ में ज्यादा है, NRI का किरदार कब भारतीय के किरदार में बदल जाता है पता ही नहीं चलता। कुल मिलाकर एक्टिंग ठीक ठाक है, श्रिया रेड्डी ने भी समां बांधा है। जगपती बाबू भी थोड़े लेकिन असरदार रोल में नजर आते हैं। 

सालार को कितने स्टार 
सालार का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है। लेकिन इंटरवल आते आते प्रभास के एक्शन की रफ्तार आते ही फिल्म को एक नया रुख मिलता नजर आता है कहानी के तेवर बदल जाते हैं। फिल्म का टेक्स्चर ही बदल जाता है. इस तरह प्रशांत नील और प्रभास के फैन हैं, पृथ्वीराज को देखना पसंद करते हैं, एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं और कुछ लार्जर दैन लाइफ देखना चाहते हैं तो सालार एकदम परफेक्ट चॉयस है। 

रेटिंग: 3.5/5 स्टार
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive