By  
on  

मुंबई एयरपोर्ट पर फिर धरे गए Controversial फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ़ KRK, कहा अगर मैं मर जाऊं तो… तो ये होगा ज़िम्मेदार 

बॉलीवुड एक्टर और बेहद विवादास्पद फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके फिर मुसीबत में फंस गए हैं। आमतौर पर वो अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वह आए दिन एक्स हैंडल से किसी न किसी फिल्म और अभिनेता पर निशाना साधते दिखते हैं। लेकिन उनकी इस बेबाकी ने उन्हें फिर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को मुंबई पुलिस ने एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद केआरके ने एक्स के जरिए दी है।

मुंबई पुलिस ने कमाल राशिद खान को 2016 के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके तहत वो देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं। जब उन्हें ज़मानत मिली थी तो अदालत ने सशर्त ज़मानत दी थी। जिसमे कहा गया था कि KRK बिना अदालत की इजाज़त के देश छोड़ कर नहीं जा सकते। लेकिन KRK ने अदालत के आदेश का उलंघन करते हुए देश छोड़ने की कोशिश की थी।  वो नया साल मनाने दुबई जा रहे थे, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी खुद कमाल ने ट्वीट कर दी। साथ ही लिखा कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। 

केआरके को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए अपने पुराने केस गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए लिखा कि ‘मैं पिछले एक साल से मुंबई में हूं. और मैं अपनी सभी अदालती तारीखों पर रेगुलर कोर्ट जा रहा हूं। आज मैं नए साल के लिए दुबई जा रहा था, लेकिन मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मैं 2016 के एक मामले में वॉन्टेड हूं, सलमान खान कह रहे हैं कि उनकी फिल्म ‘टाइगर 3′ मेरी वजह से फ्लॉप हुई है।’

केआरके ने आगे लिखा कि ‘अगर मैं किसी भी सूरत में पुलिस स्टेशन या जेल के अंदर मर जाता हूं, तो आप सबको पता होना चाहिए कि ये एक कत्ल है। और आप सबको पता है कि कौन जिम्मेदार है। इसी के साथ कमाल ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और न्यूज चैनल्स को भी टैग किया। केआरके के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, ‘भाई को नाम खराब मत करो’। एक यूजर ने लिखा कि ‘मैं आपसे पहले ही कहता था कि एक्स पर कुछ भी मत लिखा करो, ये आपके ही कर्म हैं। एंजॉय।’

क्या है पूरा मामला
बता दें कि केआरके को कॉन्ट्रोवर्शीयल ट्वीट्स के लिए जाना जाता है। इस मामले में उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा है। कमाल इससे पहले 2022 में भी दो बार अरेस्ट किए जा चुके हैं। बीते साल उन्हें इरफान खान, ऋषि कपूर को लेकर कन्ट्रोवर्शियल ट्वीट करने के इल्जाम में उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा उन पर फिटनेस ट्रेनर ने भी सेक्शुअली असॉल्ट करने का इल्जाम लगाया था। बता दें कि केआरके ने साल 2008 में आई फिल्म ‘देशद्रोही’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह रियलटी शो बिग बॉस में भी नजर आए थे।

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive