अपनी अदाकारी के लिए फेमस कल्कि कोचलिन ने हाल ही में सेक्शुअल हरासमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. इससे पहले जब प्रियंका चोपड़ा और ऋचा चड्ढा ने इस विषय पर बात की, तो उसे लेकर लोगों के बीच काफी हंगामा मचा था. लेकिन अब कल्कि ने अपनी बात सामने रखते हुए लोगों को सच दिखाया है.
कल्कि ने अपनी बात रखते हुए कहा कि 'आपकी बात तब तक कोई नहीं सुनेगा, जब तक आप सेलिब्रिटी ना बन जाए और इसके बाद भी आपका बताया हुआ सच लोगों के लिए शॉकिंग हैडलाइन से ज्यादा कुछ नहीं होगा।' उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि 'सेक्सुअल हरासमेंट को लेकर बॉलीवुड हमेशा से ही चुप्पी साधे हुए हैं. कल्कि ने आगे बताया कि इस मसले पर कोई भी कदम उठाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि आपके करियर का सवाल आपके सामने होता है. आप कई सौ लोगों से जुड़े होते हो और जो अपना मत आपके ऊपर थोपने का प्रयत्न करते हैं. यह आपको भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचा सकता है.'
कल्कि ने आगे बताया 'मैं ऐसे ऐसी कई लड़कियों को जानती हूं, जिनकी बॉलीवुड में हाल ही एंट्री हुई है. स्ट्रगल करती हुई, ऑडिशन के लिए जाती हुई और लगातार रिजेक्ट किए जाने के बाद वे क्या देखती हैं, लोग उनके मोटापे पर कमेंट करते हैं और कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें सुबह के दो बजे फोन करते हैं और इस सब की शिकायत करने के लिए हमारे पास कोई जगह नहीं होती। यहां तक की पुरुषों के पास इस विषय पर बात करने के लिए कोई तथ्य नहीं होते। हम इसके बारे में सोचना नहीं चाहते। यदि आपको बस में छुआ जाता है तो हम इसके बारे में सोचना छोड़ देते हैं.'
यह सब झेल चुकी महिलाओं के लिए उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि ऐसे कई सपोर्ट ग्रुप है जिस से आप जुड़ सकते हैं. यह ऑनलाइन हो सकती हैं, कोई थैरेपिस्ट हो सकता है, फैमिली या दोस्त हो सकते हैं, जो आपकी इस परिस्थिति से निपटने में मदद कर सकते हैं.