अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जोरों शोरों से तैयारी चल रही है. इसे लेकर निमंत्रण पत्र बांटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 6000 से अधिक लोग शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इन तैयारियों को जायजा लेने एक बार फिर 30 दिसंबर को अयोध्या जाएंगे. वहां, रिनोवेट अयोध्या रेलवे स्टेशन और एक नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. इसमें शामिल होने के लिए फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बिजनेस जगत, खेल व राजनीतिक हस्तियों को न्योता भेजा गया है.
ख़बरों कि मानें तो अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले 'प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम' में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के 19 बड़े कलाकारों को न्योता भेजा गया है. इनमें दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल भी शामिल हैं. इन 19 कलाकारों में 12 स्टार बॉलीवुड से हैं.
इस साल रिलीज हुई 'आदिपुरुष' में भगवाल श्रीराम का किरदार निभाने वाले प्रभास को भी न्योता भेजा गया है. प्रभाष के अलावा, धनुष, ऋषभ शेट्टी और मोहनलाल को भी न्योता भेजा गया है. नीतेश तिवारी 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर और उनकी एक्ट्रेस पत्नी आलिया भट्ट भी 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके लिए कपल को न्योता भेजा गया है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. पूरा भारत उनकी अदाकारी का दीवाना रहा है. अमिताभ के अलावा, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, संजय लीला भंसाली, भी शामिल होंगे.
सुपरस्टार रजनीकांत को भी 'प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम' में शिरकत करने के लिए न्योता भेजा गया है. रजनीकांत की पूरे भारत में फैन फॉलोइंग है. इस साल उन्होंने 'जेलर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर लोगों के दिलों पर राज किया. तेलगु सुपर स्टार चिरंजीवी भी इस 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. चिरंजीवी भी उत्तर और दक्षिण भारत में खूब पसंद किए जाते हैं. उनका एक बड़ा फैनबेस हैं. इस साल वह फिल्म 'गॉडफादर' में दिखे, जिसमें सलमान खान ने कैमियो किया था.
दिग्गज अदाकारा माधुरी दीक्षित को भी 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम का न्योता भेजा गया है. इनके अलावा बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल, टाइगर श्रॉफ, अजय देवगन और आयुष्मान खुराना को भी न्योता दिया गया. लिस्ट में आयुष्मान और टाइगर श्रॉफ का नाम हैरान कर देने वाला है.रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता का किरदार निभाकर प्रसिद्ध हुईं दीपिका चिखलिया को भी 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है. हालांकि अब देखना है कि देश के बड़े कार्यक्रम में कौन-कौन से स्टार शामिल होते हैं.