By  
on  

एक्टर राकेश बेदी के साथ आर्मी ऑफिसर ने की लूट ! मामला पुलिस तक पहुंचा, अनु कपूर के साथ भी हुआ था ऐसा ही मामला 

अगर आप अपना कोई सामन ओएलएक्स पर मंहगे दाम में बचना चाहते हैं तो होशियार रहिए ! ओएलएक्स पर सामान को खरदीने वाला गिरोह सक्रिय है। ये खुद को आर्मी अधिकारी बताकर लोगो का विश्वास जीतते है। फिर उनसे बहाने से पैसा लूटकर अपना फोन बंद कर लेते। कोई इनपर शक न करे वो अपना फर्जी आईडी व सामान का फोटो भी वाट्सऐप पर भेज देते हैं। ऐसे ही शातिर गिरोह का शिकार हो गए बॉलीवुड एक्टर राकेश बेदी। ऑनलाइन लूटपाट करने वाले इस गिरोह ने उनसे करीब 75 हज़ार रूपये कि ठगी कर ली है। राकेश बेदी ने इस मामले की शिकायत पुलिस में कर दी है। ठगी को लेकर जानकारी देते हुए एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे आर्मी ऑफिसर बनकर उस शख्स ने उनसे हजारों रुपए ठग लिए।

एक्टर राकेश बेदी ने बताया कि उन्होंने इस धोखाधड़ी की शिकायत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दी है। हालांकि वह बहुत बड़े नुकसान से बच गए हैं। राकेश बेदी ने बताया कि उनको एक कॉल आया था। शख्स ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया था। कहा था कि उसे उनके पुणे वाले फ्लैट में दिलचस्पी है हालांकि जब तक एक्टर को इस बात का एहसास हुआ कि वह फ्रॉड है। तब तक उस शख्स ने उनके खाते से अपने बैंक अकाउंट में 75 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए थे।

राकेश ने कुछ दिन पहले अपने पुणे के फ़्लैट को लेकर OLX पर एक इश्तेहार डाला था। जिसके बाद 30 दिसंबर को उन्हें फ़ोन आया। सामने वाले ने बताया कि उसे उनके फ़्लैट को लेने में दिलचस्पी है। बात करने वाले ने खुद आर्मी ऑफिसर बताया। इतना ही नहीं उसने एक्टर के साथ सेना कि वर्दी में तस्वीर और इंडियन आर्मी का आई कार्ड भी शेयर किया। कॉलर ने उन्हें रात को कॉल किया था। बस वो उसके झांसे में आ गए और फिर उस धोखेबाज ने उन्हें एक लिंक भेजा जिसे क्लीक करते ही उनके खाते से हज़ारों रूपये उड़ा लिए गए। जब तक कि राकेश समझ पाते कि उनके साथ क्या हुआ है, उस फ्रॉड ने उनके बैंक खाते से 75 हजार रुपये उड़ा लिए थे। वो सभी पैसे वो अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर चुका था। 

राकेश ने कहा कि ये लोग जानबूझकर रात में ये सारे काम करते हैं, जिससे लोग सोच में पड़ जाएं कि पुलिस स्टेशन जाएं कि नहीं। या फिर अगले दिन सुबह जाएं शिकायत करने। तब तक देर हो जाती है ये सारे नामोंनिशान मिटाकर गायब हो जाते हैं। राकेश अपने अकाउंट संबंधी सभी डिटेल्स पुलिस को दे दी हैं। जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ वो भी शेयर कर चुके हैं। 

राकेश बेदी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में सनी देओल की गदर 2 में नजर आए थे। वो सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वो कई हिट शोज श्रीमान श्रीमती, भाभी जी घर पर हैं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, का हिस्सा रहे हैं। वहीं राकेश आइकॉनिक फिल्म चश्में बद्दूर और मेरा दामाद में भी काम कर चुके हैं। 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive