By  
on  

बॉलीवुड में डेब्यू के साथ मेरा एक्सीडेंट हो गया था, ‘मां को लगा था मर गई’ मैं कई दिनों तक कोमा में चली गई थीं- काजोल ने नहीं की मदद 

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी के जीवन में एक समय ऐसा आया, जब उनके पास काम नहीं था। साल 2003 में इन्होंने डेब्यू किया था। 
लेकिन डेब्यू के साथ ही उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद उन्होंने कभी नहीं की थी। तनीषा ने पहली बार अपने पर्सनल लाइफ और करियर के बारे में तमाम खुलासे किए। उन्होंने बताया है कि बॉलीवुड में डेब्यू के वक्त उनका भयानक एक्सीडेंट हुआ था। 

एक खास इंटरव्यू में तनीषा ने बताया कि जब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उस दौरान उनका बड़ा एक्सीडेंट हो गया था। वह कुछ देर के लिए कोमा में चली गई थीं और उनकी मां तनुजा को लगा था कि वह मर गई थीं। तनीषा ने साल 2003 में आई फिल्म ‘श्श्श्श’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी उसी बीच उनका एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि उन्हें गहरी चोट आई थीं और वह बेहोश हो गई थीं।

सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में तनीषा ने बताया, पहली फिल्म स्सशह…की शूटिंग के वक्त मेरा एक्सीडेंट हो गया था। वो बहुत भयानक एक्सीडेंट था। मुझे चोट लगी थी और मैं कुछ समय के लिए बेहोश हो गई थी। उनकी हालत देखकर उनकी मां को लगा था कि वह मर गई हैं। तनुजा बेटी की हालत देख डर गई थीं। तनीषा की मानें तो उस वक्त की कई यादें उनके दिमाग से मिट चुकी हैं।

तनीषा मुखर्जी ने बताया कि डॉक्टरों ने कह दिया था कि अब वह आगे काम नहीं कर पाएंगी। जिस फिल्म की वो शूटिंग कर रही थीं, उसके डायरेक्टर चाहते थे कि वह फिल्म पूरी करें। डायरेक्टर ने ये तक कह दिया था कि अगर तनीषा फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं करेंगी तो उन्हें फिल्म बीच में ही बंद करनी होगी। तनीषा के सिर पर सूजन थी और इसके साथ ही उन्होंने अपना कमिटमेंट पूरा किया।

45 की तनीषा के पास नहीं था काम, मदद के लिए आगे आए अजय

फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने के चलते इन्होंने एक्टिंग नहीं सीखी थी पर अगर सीख लेतीं तो करियर में सफल होतीं, ऐसा तनीषा का कहना रहा। तनीषा ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में कहा कि मैं फिल्मी बैकग्राउंड से जरूर रही हूं, लेकिन मम्मी तनुजा ने हमें कभी लाइमलाइट में नहीं रखा। "उन्होंने हमारे ऊपर कभी भी एक्टिंग करने को लेकर दवाब नहीं बनाया। काजोल ने भी मुझे कभी चीजों को लेकर नहीं बताया। हमारे घर पर कभी टेबल पर बैठकर एक्टिंग की बातें नहीं होती थीं। "मैंने फिल्में कीं, एक्टिंग की और सक्सेसफुल नहीं हो पाई. फिर जब दीदी की शादी अजय से हुई तो वो आए और उन्होंने मेरी मदद की।"

"अजय ने मेरे लिए एक सेक्रेटरी रखी, जिसने मेरा काम मैनेज किया। मुझे एक्टिंग को लेकर काफी सारी चीजें बताीं और कहा कि वो मुझे किसी फिल्म में कास्ट करेंगे।"कुछ इस तरह जाकर तनीषा ने करियर में सीढ़ियां चढ़ीं पर उतनी सक्सेसफुल न हो सकीं, जितना काजोल और अजय देवगन हैं। 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive