'पद्मावती' से 'पद्मावत' हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म शूटिंग के समय से ही विवादों में बनी हुई है. अब फिल्म के निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कई विरोध-प्रदर्शन और धमकियों के बीच से गुजरती हुई फिल्म में हाल ही में 5 बदलाव किए गए थे और सेंसर बोर्ड ने इसे पास कर दिया था. इसके बाद 'पद्मावत' को हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात की रिलीज पर रोक लगा दी. निर्माताओं ने इन राज्यों में फिल्म के बैन के खिलाफ याचिका दायर की है.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे निर्माता
निर्माताओं ने याचिका में ये जिक्र किया है कि जब फिल्म को सेंसर ने पास कर दिया है तो इन राज्यों में 'पद्मावत' पर बैन क्यों लगाया गया है. इसकी सुनवाई गुरुवार को होगी.
तीन भाषाओं में होगी फिल्म रिलीज
बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को ‘U/A’ सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट वाली फिल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है. यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी.
बॉलीवुड में नहीं है एकता
आपको बता दें कि पीपिंगमून डॉट कॉम ने बॉलीवुड ट्रेड एक्सपर्ट्स से बात की तो वो बॉक्स ऑफिस पर होने वाले इस क्लैश को लेकर उपहास करते नजर आए. एक एक्सपर्ट के मुताबिक, 'गणतंत्र दिवस पर अपनी फिल्म रिलीज कर रहे हैं तो और 'कृ अर्ज एंटरटेनमेंट' की 'पैडमैन' के साथ बॉक्स ऑफिस पर उनका क्लैश हो रहा है तो इसका मतलब साफ होगा कि बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स के बीच कोई आचार नीति या एकता है ही नहीं.' एक ही दिन दो बड़ी फिल्मों का रिलीज होना दोनों के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है.