हॉलीवुड के चर्चित एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर का हाल ही में एक प्लेन क्रैश में देहांत हो गया। वो अपनी दो बेटियों के साथ ट्रैवल कर रहे थे और इस हादसे में तीनों की ही मौत हो गई। इस दुखद मौत से सिनेमा जगत के लोग काफी गहरे सदमे में है। प्लेन क्रैश 4 जनवरी को ईस्टर्न कैरिबिया के एक प्राइवेट द्वीप Petit Nevis Island पर हुआ। सेंट विंशेट की पुलिस के मुताबिक प्लेन सेंट लुशिया की ओर जा रहा था। प्लेन क्रैश में 51 साल के ओलिवर के साथ उनकी 10 साल की बेटी Madita Klepser और 12 साल की बेटी Annik Klepser थीं। प्रशासन के मुताबिक हादसे में पायलट रॉबर्ट सैक की भी मौत हो गई। अभी तक प्लेन क्रैश की असल वजह पता नहीं लग पाई है। एक्टर को क्रिश्चियन क्लेप्सर के नाम से भी जाना जाता रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस तटरक्षक बल के क्षेत्र की ओर बढ़ने पर क्षेत्र के मछुआरे और गोताखोर मदद के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मछुआरों और गोताखोरों के निस्वार्थ और बहादुरीपूर्ण कार्यों की बहुत सराहना की।
जर्मनी में जन्मे 51 वर्षीय अभिनेता ने दर्जनों सराहनीय फिल्म और टेलीविजन भूमिकाएं निभाईं है। जिनमें 2008 की फिल्म "स्पीड रेसर" फिल्म और "द गुड जर्मन" शामिल है। उन्होंने 1990 के दशक की सीरीज "सेव्ड बाय द बेल: द न्यू क्लास" के पूरे सीजन में ब्रायन केलर नामक एक स्विस ट्रांसफर छात्र की भूमिका निभाई थी।