By  
on  

नई दुल्हन के साथ डेट पर ट्यूनिंग करते दिखे अरबाज खान, डेट नाइट पर एक ही कलर का टी शर्ट पहनकर पहुंचे दोनों- पैप्स को देख शरमाईं शूरा

हाल ही में 24 दिसंबर 2023 को एक दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बांधने वाले कपल्स में से एक अरबाज़ खान और शूरा खान को शुक्रवार रात एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया था. हनीमून से लौट रहे इस कपल ने बहुत ही सिंपल कैरी किया हुआ था. दोनों का लुक इतना स्माइल और कम्फर्टेबल था कि आप भी ट्रैवलिंग के दौरान ऐसा ही लुक कैसी कर सकते हैं. दूसरी शादी के बाद 56 साल के अरबाज खान अक्सर ही अपनी लेडी लव संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. अब रविवार की रात अरबाज और शूरा ने एक दूसरे संग रोमांटिक डेट नाइट एन्जॉय की. कपल को मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. दोनों ऑरेंज आउटफिट में एक दूसरे संग ट्विनिंग करते नजर आए.

डेट नाइट पर अरबाज और शूरा ने सेम ऑरेंज कलर की टी-शर्ट पहनी. हालांकि, अरबाज ने टी-शर्ट को ब्लैक ट्राउजर संग टीमअप किया, तो वहीं शूरा ने टी-शर्ट ब्लैक स्टॉकिंग्स और बूट्स के साथ कैरी की. 

अरबाज ने नई दुल्हन संग पैपराजी को कई पोज दिए. दोनों एक दूसरे संग वाकई में मेड फॉर ईच अदर लगे.लेकिन फिर कार में बैठने के बाद शूरा शरमाने लगीं. उन्होंने शर्म से अपना सिर झुका लिया और चेहरा छिपा लिया. पैपराजी से पत्नी को शरमाता देखकर अरबाज भी मुस्कुराने लगे. वो हंसते हुए शूरा से कुछ कहते दिखे.

सोशल मीडिया पर कपल की आउटिंग के फोटोज-वीडियोज वायरल हो रहे हैं. फैंस दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो अरबाज और शूरा को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कुछ ज्यादा ही शर्मीली है अरबाज की दुल्हन. वहीं, टी-शर्ट संग पैंट ना पहनने पर भी कुछ लोग शूरा का मजाक उड़ा रहे हैं, तो वहीं शूरा के लड़खड़ाते कदम देखकर भी कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

 

Recommended