इजरायल और हमास के बीच अभी भी युद्ध जारी है। दोनों के बीच जारी संघर्ष में अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच इजरायल की लोकप्रिय वेब सीरीज फौदा (Fauda) के एक्टर Idan Amedi भी लड़ते हुए घायल हो गए हैं इदान का इलाज चल रहा है। इससे पहले भी गाज़ा में लड़ते हुए फौदा सीरीज़ के एक क्रू मेंबर की कथित तौर में गाजा में कार्रवाई के दौरान मौत हो गई थी।
द टाइम्स ऑफ इस्राइल की रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि इदान अमेदी को लड़ाई के दौरान गंभीर चोटें आई हैं और वो अस्पताल में भर्ती है। एक्टर का इलाज किया जा रहा है और वो डॉक्टरों की निगरानी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेदी गाजा पट्टी के खान यूनिस में हमास आतंकवादियों के खिलाफ इस्राइली सेना आईडीएफ के आरक्षित सैनिक के रूप में लड़ रहे थे। सोमवार को कथित तौर पर गंभीर रूप से घायल हो गए। अमेदी को सोमवार को हवाई मार्ग से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
#Israeli Actor #IdanAmedi known for popular series #Fauda seriously injured during a counter-terror operation against #Hamas terrorists in #Gaza. Amedi was among the first to enlist with @IDF after Oct 7 terror attacks.
Earlier in November Fauda Crew Member Matan Meir was killed… pic.twitter.com/zIzoRe3OY8
— Voices Against Autocracy (@VAA_2020) January 8, 2024
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेदी के पिता ने उनके घायल होने की पुष्टि की है। अभिनेता के चचेरे भाई ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके घायल होने की जानकारी साझा की और लोगों से अमेदी के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करने की अपील की। वहीं, इस्राइली राजनयिक अविया लेवी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, फौदा के अभिनेताओं में शामिल इदान अमेदी गाजा में लड़ते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हैं।