By  
on  

शाहरुख की दादी का हुआ निधन, बीमारी का नहीं चल पाया पता

अनुभवी अदाकारा अवा मुखर्जी का निधन हो गया हैं. अवा ने कई हिंदी फिल्मों में दादी मां का किरदार निभाया हैं. एक वेब पोर्टल के मुताबिक अवा की बिमारी का पता नहीं चल पाया हैं. अवा मुखर्जी की उम्र 88 साल थी और 15 जनवरी को मुंबई में उन्होंने आखिरी सांस ली.

बता दें, अवा के बेहतरीन अभिनेत्री थी. उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में काम किया हैं. उनकी डेब्यू फिल्म 1966 में आई बंगाली फिल्म 'राम धक्का' थी.

इसके अलावा वो 'डरना जरुरी हैं', 'डिटेक्टिव नानी' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'देवदास' में वो शाहरुख खान की दादी का किरदार निभा चुकी हैं. फिल्म में शाहरुख के साथ ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ थे.

अवा की एक बेटी हैं जिसका नाम रोमिला मुखर्जी हैं. रोमिला ने ही 'डिटेक्टिव नानी' को डायरेक्ट किया था. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, उर्दू और बंगाली भाषा में रिलीज हुई.

Recommended

PeepingMoon Exclusive