By  
on  

Happy Birthday Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन की  पहली कमाई से, ब्रेन सर्जरी तक, जानिए एक्टर से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और बॉलीवुड के सितारों और उनके फैंस ने सुपरस्टार जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। ऋतिक रोशन बॉलीवुड के इकलौते स्टार हैं, जिन्हें ग्रीक गॉड का दर्जा दिया गया है। एक्टर का गुड लुक और उनका चार्म हर किसी को इंप्रेस करता है। हमेशा अपनी फिटनेस पर ध्यान देने वाले ऋतिक हाल ही में अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमेशा अपनी हेल्थ का ख्याल रखने वाले ऋतिक की लाइफ में एक ऐसा वक्त भी आया था जब वह डिप्रेशन की कगार पर पहुंच गए थे।

ऋतिक रोशन की पहली कमाई
ऋतिक रोशन जब 7 साल के थे तब उन्होंने 100 रुपये की पहली कमाई की थी। ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘आशा’ में जीतेंद्र के साथ डांस किया था, इसके बाद वो कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में नजर आएं। मगर ऋतिक के पिता चाहते थे कि पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी कर लें फिर फिल्मों में आएं।

ऋतिक रोशन का असली नाम
ऋतिक रोशन का असली नाम ऋतिक नागरथ है, ऋतिक मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर रोशन नागरथ के पोते हैं। राकेश रोशन ने अपने पिता का नाम अपने नाम के साथ जोड़ा और वही ऋतिक ने जोड़ा है। ऋतिक का निकनेम डुग्गू है।

ऋतिक ने 5 बार की स्मोकिंग छोड़ने की नाकाम कोशिश
ऋतिक रोशन को सिगरेट की लत थी, 5 बार ऋतिक ने स्मोकिंग छोड़ने की कोशिश की मगर वो फेल हो गए, आखिरकार साल 2011 में ऋतिक ने स्मोकिंग छोड़ दी। दरअसल ऋतिक को एलन कैर की किताब ‘इजी वे टू स्टॉप स्मोकिंग’ पढ़कर स्मोकिंग की लत छोड़ने में मदद मिली, ऋतिक ने ये किताब फरहान अख्तर और शाहरुख खान को भी गिफ्ट की थी।

ऋतिक रोशन हैं सर्टिफाइड गोताखोर
ऋतिक रोशन एक सर्टिफाइड गोताखोर भी हैं, और ये टैलेंट उनका काम आया फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में, जहां उन्होंने कई साहसिक स्टंट खुद किए।

ऋतिक रोशन का फैशन ब्रैंड
ऋतिक रोशन ने साल 2013 में अपना फैशन ब्रैंड HRX शुरू किया, जो काफी फेमस ब्रैंड बन चुका है।

ऋतिक रोशन का तलाक
ऋतिक रोशन और सुजैन खान बचपन से एक दूसरे को जानते थे, 17 साल के रिलेशनशिप को ऋतिक और सुजैन ने तोड़कर साल 2014 में तलाक ले लिया। आज ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं वहीं सुजैन अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं रेहान और ऋदान।

ऋतिक का जज्बा
21 साल की उम्र में, ऋतिक को स्कोलियोसिस – रीढ़ की विकृति का पता चला था। डॉक्टरों ने उन्हें डांस बंद करने के लिए कहा। वहीं फिल्म ‘बैंग बैंग’ के लिए थाईलैंड में एक स्टंट की शूटिंग के दौरान ऋतिक के सिर में चोट लग गई और उन्हें ब्रेन सर्जरी करवानी पड़ी थी। हाल ही में ऋतिक रोशन ने खुलासा किया कि फिल्म ‘वॉर’ के दौरान वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे। मगर ऋतिक ने इन सभी निगेटिव चीजों पर जीत हासिल की और आज फिर डांस कर रहे हैं और एक्टिंग से हमारा दिल जीत रहे हैं।

वर्कफ्रंट-
बता दें कि फिल्म 'वॉर' साल 2019 में आई थी, जिसे यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में थे। 'वॉर' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म थी, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। वहीं, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 'वॉर' को बॉलीवुड के अब तक के हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म में गिना जाता है। ऋतिक रोशन फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे, जो कि इस साल सितंबर 2023 में रिलीज होने वाली है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive